14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : लोजपा जिलाध्यक्ष ने दिया सामूहिक इस्तीफा, कार्यकर्ता सम्मेलन में कम भीड़ देख भड़के थे चिराग

सीवान: बिहार के सीवान में नगर के टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित लोजपा के द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति को देख संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान नाराजगी जताते हुए भड़क उठे. थोड़ी देर रूक उन्होंने जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह की जमकर क्लास लेते हुए यहां तक […]

सीवान: बिहार के सीवान में नगर के टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित लोजपा के द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति को देख संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान नाराजगी जताते हुए भड़क उठे. थोड़ी देर रूक उन्होंने जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह की जमकर क्लास लेते हुए यहां तक कह दिया था कि सीवान में नये जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी. तब तक अभिषेक सिंह कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष बने रहेंगे.

मंच से ही उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष कर कार्रवाई करवाने की बात कही थी. इस घटना के अगले दिन कार्रवाई के भय से व सभा में सांसद द्वारा कियेगये अपमानजनक रवैये को ले जिलाध्यक्ष ने अपने पूरी कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा दे दिया. एक साथ लोजपा सीवान की पूरी टीम द्वारा इस्तीफा देने की सूचना के बाद राजनीति गलियारे में हलचल सी मच गयी है.

मालूम हो कि सीवान शहर के टाउन हाल में मंगलवार को लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के साथ सीवान जिला प्रभारी सह प्रदेश कोषाध्यक्ष कपूरचंद्र प्रसाद के अलावे अन्य कई प्रदेशस्तरीय नेता शिरकत कर रहे थे. सभा स्थल पर पहुंचते ही खाली कुर्सियां व इतनी कम संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थित देख सांसद चिराग पासवान तो भड़क उठे. उन्होंने मंच से ही कह दिया कि सीवान जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह से पार्टी की कमान नहीं संभल रही है.

चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश में लोजपा का यह 22वां जिला सम्मेलन हो रहा है. इसमें सीवान की स्थिति सबसे खराब रही है. जिलाध्यक्ष के विरूद्ध अध्यक्ष को पत्र लिख कार्रवाई करवाने की बात तक चिराग ने कह दी. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि जब तक नये जिलाध्यक्ष नहीं चुने जाते तब तक वे कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने रहेंगे. इस बात को ले लोजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये. इसके बाद मंच से उतर सांसद सभा के बाहर चले गये. उनके पीछे सभास्थल से बाहर जा रहे जिला प्रभारी सह प्रदेश कोषाध्यक्ष कपूरचंद्र के साथ हाथापाई करते हुए नोकझोंक की थी. इस घटना के अहले सुबह लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने जिले की पूरी कार्यकारिणी के साथ अपना इस्तीफा दे दिया.

फिर गरमाया विस चुनाव में बड़हिरया का टिकट बेचने का मामला

सांसद चिराग पासवान द्वारा दियेगये बयान के बाद लोजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये. उनके जाने के बाद तुरंत बाहर निकल रहे पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह जिला प्रभारी कपूरचंद्र के साथ हाथापाई करते हुए बंधक बना लिया. उन्हें करीब कार्यकर्ताओं आधे घंटे तक घेर रखा. इस दौरान लोजपा सुप्रीमो के साथ-साथ संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग व प्रदेश अध्यक्ष के उपर ढेंरों आरोप लगाये गये. आरोप के क्रम में ही एक बार फिर बीते विस चुनाव में बड़हरिया विधान सभा में टिकट बेचने का आरोप लगाया. इस घटना के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें