चोरी मामले में पुलिस के रडार पर स्थानीय अपराधी
चैनपुर : स्थानीय बाजार निवासी साजिद हुसैन के घर से हुई 15 लाख की चोरी मामले की पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस की रडार पर स्थानीय अपराधी हैं, जो इस गिरोह का संचालन करते हैं. पुलिस कई लोगों की गतिविधियों पर भी […]
चैनपुर : स्थानीय बाजार निवासी साजिद हुसैन के घर से हुई 15 लाख की चोरी मामले की पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस की रडार पर स्थानीय अपराधी हैं, जो इस गिरोह का संचालन करते हैं. पुलिस कई लोगों की गतिविधियों पर भी अपनी पैनी नजर रख रही है. इधर, घटना के बाद से क्षेत्रवासी दहशत में हैं. वह रतजगा करने को मजबूर हैं.
मालूम हो कि साजिद के घर से चोरों ने आभूषण व नकद सहित 15 लाख के सामान की चोरी कर ली थी. सघन आबादी के बीच हुयी चोरी से सभी भयभीत हैं. पड़ोस में बन रहे अधूरे मकान के सहारे छत के सहारे खिड़की का सरिया तोड़कर शाजिद के घर में दाखिल हो चोरों ने कमरे में रखे तीन सोने के कंगन, पायल, चांदी के आभूषण, कपड़े के साथ-साथ गृहस्वामी की दो बहनों नाजिया हसन और आलिया हसन के भी गहनों को भी उड़ा लिये थे. दोनों बहनें सुरक्षा के लिए अपने गहने मायके में ही रखती थी.
पड़ोस के ज्वाला के यहां चोरी करने का किया था प्रयास : शाजिद के घर के कुछ दूरी पर ज्वाला प्रसाद का मकान है. चोरों ने उनके घर में घुसने का प्रयास किया. प्रवेश करने के क्रम में कुछ खटपट होने पर ज्वाला प्रसाद के घर का सदस्य रवि कुमार जग गया. उसने आवाज दी. यह सुन चोर भागने लगे. कुछ लोगों को भागते देख ज्वाला प्रसाद के परिजनों ने पीछा कर उन पर पत्थर भी फेंका. यह घटना दो से ढाई बजे के बीच की है. चोरों की उम्र 18 से 20 वर्ष तक के बीच में थी. बगल के यहां चोरी होने की जानकारी के बाद पहुंचे ज्वाला प्रसाद के लड़के चंदन कुमार ने यह जानकारी दी.