मेरे पति को जबरन भेजा गया जेल

पूर्व मंत्री ने कहा, केंद्र व राज्य सरकार गरीब विरोधी प्रखंड परिसर में हुआ राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन पचरुखी : प्रखंड परिसर के मैदान में राजद के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब व पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 3:34 AM

पूर्व मंत्री ने कहा, केंद्र व राज्य सरकार गरीब विरोधी

प्रखंड परिसर में हुआ राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन
पचरुखी : प्रखंड परिसर के मैदान में राजद के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब व पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव ने की. राजद नेत्री हिना शहाब ने कहा कि मेरे पति ने सिर्फ यही कहा था कि मुख्यमंत्री परिस्थितियों में मुख्यमंत्री हैं. इसी के चलते मुख्यमंत्री ने फरमान जारी कर दिया कि फिर जेल भेजा जाये. राज्य की सरकार पूर्णरूप से समाज विरोधी कार्य कर रही है.
गरीब और मजदूर तबके के लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि राजद का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. समाज के हर तबके के लोग राज्य व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज राजद की ओर अपना रुख कर रहे हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक मानिक चंद राय, लीलावती गिरि, नसीमा खातून, कबीर यादव, राजेश्वर सिंह, महफूज आलम, अली भाई, रामएकबाल गुप्ता, प्रभंस साह, विद्याभूषण दुबे, महताब अली, इकबाल खान, मुन्ना खान, बबन यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version