टिकट जांच अभियान में 40 यात्री पकड़े गये
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा बुधवार को सीवान जंक्शन को देश बना कर यात्रियों की सघन टिकट जांच की गयी. जांच के दौरान 44 रेलयात्री बिना टिकट पकड़े गये. सभी यात्रियों को सीवान जंक्शन के रेल मजिस्ट्रेट के कैंप कोर्ट में पेश किया गया. 41 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 25 […]
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा बुधवार को सीवान जंक्शन को देश बना कर यात्रियों की सघन टिकट जांच की गयी. जांच के दौरान 44 रेलयात्री बिना टिकट पकड़े गये. सभी यात्रियों को सीवान जंक्शन के रेल मजिस्ट्रेट के कैंप कोर्ट में पेश किया गया.
41 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 25 हजार 425 रुपये वसूल कर छोड़ दिया गया.
पकड़े गये तीन यात्रियों द्वारा जुर्माने की रकम नहीं देने पर जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये यात्रियों में सहायक सराय थाने के राजेश कुमार, पश्चिम बंगाल नईहट्टी के उत्तम हलधर तथा छपरा के दाउदपुर थाने का मेराज अंसारी शामिल हैं. आरपीएफ के निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान छपरा के मुख्य टिकट निरीक्षक सीएल साह के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन टिकट निरीक्षकों ने सहयोग किया.
आरपीएफ की ओर से उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार, सरोज कुमार, धीरेंद्र कुमार तथा श्रीनिवास सहित दर्जनों जवानों ने
सहयोग किया.