ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर में चार घायल
सीवान : सीवान में ट्रैक्टर और एक टेंपो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो में सवार चार लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा मोड़ के पास हुई. घायलों में दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह मुफस्सिल थाना […]
सीवान : सीवान में ट्रैक्टर और एक टेंपो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो में सवार चार लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा मोड़ के पास हुई. घायलों में दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा मोड़ स्थित काली मंदिर के पास ईंट से लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने यात्रियों को लेकर जा रहे टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के आगे का पहिया समेत पूरा हिस्सा डैमेज हो गया.
घायलों में से दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. दोनों को सीवान सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं,दो घायलों को बघड़ा स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया.उधर, इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है.