मैरवा में सात दुकानों से लाखों की चोरी

मैरवा : थाना क्षेत्र के मैरवा धाम पर बुधवार के मध्य रात्रि सात दुकानों में चोरों ने सात लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना ने पुलिस के रात्रि गश्ती के दावे की पोल खोलकर रख दी है. सभी दुकानों के बीच की दूरी लगभग पांच सौ मीटर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:58 AM

मैरवा : थाना क्षेत्र के मैरवा धाम पर बुधवार के मध्य रात्रि सात दुकानों में चोरों ने सात लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना ने पुलिस के रात्रि गश्ती के दावे की पोल खोलकर रख दी है. सभी दुकानों के बीच की दूरी लगभग पांच सौ मीटर की है. इन दुकानों में बाइक पार्ट्स, सर्विसिंग, दवा दुकान, किराना दुकान, प्रिंटिंग प्रेस, खिलौना दुकान शामिल हैं. चोरी की सूचना पर सुबह पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी दुकानों की पड़ताल की व आवेदन स्वीकार किया.

धाम पेट्रोल पंप की बगल में मार्कंडेय पांडेय की नयी मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान के शटर का ताला काट कर दुकान से 15 हजार नकद, चांदी के छह सिक्के व 50 हजार मोटरपार्ट्स की चोरी कर ली. यही नहीं उनकी सर्विसिंग की दुकान से दो पुरानी बाइक की चोरी का प्रयास चोरों ने किया. इनमें एक बाइक स्टार्ट नहीं होने पर चोरों ने पार्ट्स लगाकर उसे ठीक करने का प्रयास भी किया. कुछ दूरी पर ही दूसरी बाइक का तेल समाप्त हो जाने पर उसे सड़क पर ही छोड़ कर फरार हो गये.
इस दुकान से आगे हरिराम मंदिर स्थित चंदन मेडिकल का शटर का ताला काट कर दुकान में एक सप्ताह की बिक्री के डेढ़ लाख रुपये तथा दूसरी दवा की दुकान से लाये एक लाख रुपये, लैपटॉप, प्रिंटर की चोरी की है.
मंदिर परिसर में स्थित दो खिलौने व शृंगार की दुकान में चोरी हुई है. इसमें अरविंद पांडे की दुकान में रखे 27 हजार नकद, घर से लाकर रखे 300 ग्राम के चांदी का कंगन, पड़ोसी सुग्रीव पांडेय की दुकान से भी 15 हजार की चोरी हुई. इसके आगे नौतन मोड़ पर एक किराना दुकानदार सुनील प्रसाद के गोदाम से बक्सा तोड़कर15 हजार नकद, दो थान सोने गहना व जमीन का कागज सहित कई सामान पर हाथ साफ किया गया. उसी मार्केट में स्थित यादव प्रिटिंग प्रेस से दो लैपटॉप व कैमरे की चोरी हुई है.
पैरों की आहट सुन जगी महिला तो भागने लगे चोर : मैरवा धाम स्थित सात दुकानों में चोरी के बाद चोर आराम से निकल रहे थे. एक साथ कई लोगों को चलने की आवाज सुन नजदीक के एक मकान में रह रही महिला की नींद खुल गयी. उसने जग कर घड़ी की तरफ देखा, तो लगभग दो या तीन बज रहे थे. कदमों की आवाज सुनकर जब उठी, तो लगभग एक दर्जन की संख्या में रहे चोर भागने लगे.
व्यवसायियों में रोष
सीरियल चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है. दुकानदारों का कहना है कि पुलिस केवल शराब पकड़ने में ही अपना समय जाया करती है, जो पहले मैरवा धाम तिराहे पर लगातार रहती थी. वह अब शराब के फेरे में रहने के कारण मैदनिया व ओवरब्रिज के आसपास मंडराती है. दुकानदारों का यह भी कहना है कि उक्त चोरियों में लगभग चार घंटे लगे होंगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में नवयुवकों के शामिल होने का अनुमान है. चिह्नित कर छापेमारी की जायेगी. मामले का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version