पूर्व बीडीसी सदस्य के पुत्र पर कूदी नीलगाय, मौत

महाराजगंज-बसंतपुर मुख्य पथ पर पटेढ़ा कोटवा टोला के समीप हुई घटना महाराजगंज : महारजगंज-बंसतपुर मुख्य पथ पटेढ़ा कोटवा टोला गांव के समीप दोस्त के साथ साइकिल से घर जा रहे महुआरी गांव निवासी एक युवक की मौत नीलगाय से टकराने से हो गयी. वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 12:09 AM

महाराजगंज-बसंतपुर मुख्य पथ पर पटेढ़ा कोटवा टोला के समीप हुई घटना

महाराजगंज : महारजगंज-बंसतपुर मुख्य पथ पटेढ़ा कोटवा टोला गांव के समीप दोस्त के साथ साइकिल से घर जा रहे महुआरी गांव निवासी एक युवक की मौत नीलगाय से टकराने से हो गयी. वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. इधर मौत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज महुआरी निवासी सह पूर्व बीडीसी सदस्य सुजीत कुमार सिंह का पुत्र अमित कुमार सिंह (18) वर्ष अपने मित्र विक्की कुमार (19) के साथ साइकिल से पड़ौली बाजार गये थे. वे दोनों साइकिल से महुआरी लौट रहे थे. अभी वह पटेढा कोटवा टोला के समीप पहुंचे ही थे कि तेजी से एक नीलगाय ने उन पर एकाएक छलांग लगा दी.
इस घटना में अमित व विक्की गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अगल-बगल के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़ कर दोनों युवक को महाराजगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने अमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं विक्की की स्थिति चिंताजनक देखते हुये सीवान रेफर कर दिया. जहां सीवान से गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
बेटे की मौत की खबर सुन बदहवास हुई मां
थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी अमित सिंह की शनिवार को नीलगाय के चपेट में हुई सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक की माता उषा देवी पुत्र की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गई. होश आने पर चिल्ला चिल्ला कर बदहवास हालत में इधर उधर भाग रही थी. उषा देवी, बड़े भाई मन्नू कुमार सिंह एवं सोनू कुमार को लोगों ने सांत्वना दी. मृतक अमित के तीन भाई थे.

Next Article

Exit mobile version