समान काम का समान वेतन को लेकर हड़ताल
विरोध. शिक्षकों ने पठन-पाठन का किया बहिष्कार, काला बिल्ला लगाकर किया काम सीवान : राज्य संघ के आह्वान पर सोमवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक इकाई सीवान द्वारा समान काम का समान वेतन को लेकर टोकन हड़ताल की गयी. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक काली पट्टी बांध कर शैक्षणिक कार्य से अलग रहे. जिला […]
विरोध. शिक्षकों ने पठन-पाठन का किया बहिष्कार, काला बिल्ला लगाकर किया काम
सीवान : राज्य संघ के आह्वान पर सोमवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक इकाई सीवान द्वारा समान काम का समान वेतन को लेकर टोकन हड़ताल की गयी. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक काली पट्टी बांध कर शैक्षणिक कार्य से अलग रहे. जिला स्तर पर नेतृत्व जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद व प्रधान सचिव जय प्रकाश चौधरी ने किया. विद्यालयों का दौरे के बाद संघ के पदाधिकारी द्वय ने पठन-पाठन स्थगित होने का दावा किया. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड पदाधिकारियों के नेतृत्व में टोकन हड़ताल सफल रही.
कोर्ट द्वारा समान काम का समान वेतन की मांग को जायज ठहराने के बाद इसे सरकार द्वारा अविलंब लागू करने की मांग अध्यक्ष व प्रधान सचिव ने की. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इसे लागू नहीं करेगी, तब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बाधा बनी रहेगी. सदर प्रखंड के आदर्श वीएम मध्य विद्यालय, डीएवी मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय कचहरी, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय उर्दू नगरपालिका सहित अन्य कई स्कूलों के शिक्षकों ने टोकन हड़ताल में भाग लिया.
सदर प्रखंड में टोकन हड़ताल का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष असगर अली ने किया. मौके पर मनोज सिंह, गणेश शर्मा, संतोष यादव सहित अन्य उपस्थित रहे. जीरादेई प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध किया. इस दौरान पठन- पाठन का कार्य स्थगित रहा. हालांकि रोज के नियमित कार्य मध्याह्न भोजन, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी भरना जैसे कार्य अपने समयानुसार संचालित किये गये. नया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ज्योति ने कहा कि जब हम मानक के अनुसार सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तब हमारा हक है
कि हमें समान कार्य के एवज मे समान वेतन मिले. सभी शिक्षक संघों ने भी एक सुर में यही बात कही है कि सरकार टाल-मटोल का रवैया छोड़ शिक्षकों को जल्द से जल्द उचित वेतन दे. पचरुखी में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर पठन-पाठन को स्थगित कर दिया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पचरुखी अंचल अध्यक्ष अमरलाल चौधरी, सचिव जयप्रकाश सिंह सहित सभी सुबह से ही प्रयासरत रहे.
श्री सिंह ने बताया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सुप्रीम कोर्ट में सरकार की अपील पर इंटरवेनर के तौर पर शामिल होगा. शिक्षक नेता माधव सिंह ने बताया कि शिक्षकों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गुठनी के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सोमवार को एक दिवसीय टोकन स्ट्राइक किया. मौके पर राजकिशोर राय, हरिश्चंद्र तिवारी, नरेंद्र शुक्ल, विनय कुमार सिंह, कामिनी गुप्ता, इसरत जहां, अरुण कुमार गुप्ता, शंभु शरण पांडे आदि उपस्थित थे.
गोरेयाकोठी प्रखंड के सभी विद्यालयों में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अाह्वान पर काला बिल्ला लगाकर पठन-पाठन का बहिष्कार किया गया. मौके पर अंचल सचिव सरफराज अहमद, अवधेश कुमार राम, संजीव कुमार सिंह, वकील अहमद, नित्येंद्र नारायण सिंह, मिथिलेश कुमारी, हैदर अली, रेयाज सफदर सहित अन्य लोग शामिल रहे. हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी 93 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पठन-पाठन किया. मैरवा प्रखंड के सभी शिक्षक समान काम के समान वेतन लागू कराने को लेकर सोमवार को काला पट्टी बांध कर जोरदार प्रदर्शन किया.
वहीं पठन-पाठन को भी बाधित रखा. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह, उपेंद्र यादव, आलोक मिश्रा, मनोज सिंह, हरेंद्र राम, राजन कुमार, विनोद राम, गुड्डू परवेज समेत सैकड़ों शिक्षक काली पट्टी बांधे दिखे. दरौंदा में भी सोमवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना के तत्वावधान में टोकन स्ट्राइक का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक एक सहायक शिक्षकों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ. इस आशय की जानकारी शिक्षक नेता कृष्णा पांडे ने दी.
सिसवन प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय महानगर सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक काली पट्टी बांध मिले. मौके पर नरसिंह राम, हरेराम, डॉ सत्येंद्र सिंह, योगेंद्र प्रसाद, नीलू सिंह आदि शिक्षक काली पट्टी बांधे दिखे.