हादसे में वृद्ध की मौत, एक घायल

दुखद. सिसवन-सीवान मुख्य पथ पर टड़िला मोड़ के पास हुआ हादसा मृतक के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व एमएच नगर थाने के टड़ीला मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से नवादा निवासी 60 वर्षीय नूर बसर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 4:47 AM

दुखद. सिसवन-सीवान मुख्य पथ पर टड़िला मोड़ के पास हुआ हादसा

मृतक के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व एमएच नगर थाने के टड़ीला मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से नवादा निवासी 60 वर्षीय नूर बसर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, हसनपुरा निवासी सुल्तान शाह 38 वर्ष घायल हो गया. घायल का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की पूर्वाह्न छह बजे सुल्तान शाह के ट्रैक्टर पर बैठ कर नूर बसर खेत में जोतवाने जा रहे थे. तभी सड़क पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर का इंजन पलट गया. इससे नूर बसर की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी. चालक सुल्तान शाह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंच कर बीच-बचाव करने लगे व घायल को शीघ्र ही इलाज के लिए सीवान ले गये. घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक की कोई संतान नहीं थी.
वे दो भाइयों में छोटे थे. बड़े भाई खुर्शीद अरंडा के पूर्व सरपंच थे. खेत जोतने के पहले ही कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. बताया जा रहा है कि मृतक कभी ट्रैक्टर पर नहीं बैठते थे. मृतक की पत्नी जैबुन निशा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

Next Article

Exit mobile version