माॅडल बनेगा सीवान सदर अस्पताल का टीकाकरण केंद्र
सीवान : सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के दौरान इन्फेक्शन की आशंका और बच्चों में सूई का डर भूल जाइए. अब आप आधुनिक सुविधाओं के साथ खुशनुमा माहौल में टीकाकरण करा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल टीकाकरण केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिले […]
सीवान : सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के दौरान इन्फेक्शन की आशंका और बच्चों में सूई का डर भूल जाइए. अब आप आधुनिक सुविधाओं के साथ खुशनुमा माहौल में टीकाकरण करा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल टीकाकरण केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जिले में पूर्ण प्रतिरक्षण की उपलब्धियों एवं टीकाकरण कार्य के अच्छे गुणवत्तापूर्ण कार्य को देखते हुए राज्य के 38 जिलों में पांच जिलों के टीकाकरण केंद्र को मॉडल टीकाकरण के रूप में विकसित करने एवं आधुनिक संसाधनों से लैस करने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा लिया गया है. इसमें सीवान सदर अस्पताल भी शामिल है. इसके लिए विभाग द्वारा नामित इंजीनियरों के एक दल ने रविवार को सीवान पहुंच कर स्थल का चयन कर लिया है. सदर अस्पताल के ओपीडी की दूसरी मंजिल की उत्तर दिशा वाले बड़े कमरे का चयन किया गया है.