VIDEO : सांसद ओम प्रकाश के खिलाफ वायरल हुआ वीडियो, क्षेत्र में अपनी ही कंपनी का सोलर लगवाने का आरोप

बाल्मीकि मणि तिवारी ‍‍@ सीवान सोशल मीडिया पर सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि दूसरे प्रदेशों में उनकी सोलर कंपनी है. उसी कंपनी से उनके क्षेत्रों में सोलर की सप्लाई की जा रही है. यही सोलर उनके सांसद मद से लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 1:56 PM

बाल्मीकि मणि तिवारी ‍‍@ सीवान

सोशल मीडिया पर सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि दूसरे प्रदेशों में उनकी सोलर कंपनी है. उसी कंपनी से उनके क्षेत्रों में सोलर की सप्लाई की जा रही है. यही सोलर उनके सांसद मद से लगाये जा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद से जिले में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि आरटीआई से सूचना मांगने के बाद यह सब खुलासा हो रहा है. यह वीडियो सात मिनट से अधिक का है.

इस संबंध में सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह एक साजिश के तहत कुछ लोगों द्वारा उनके खिलाफ किया गया है. ऐसी उनकी कोई भी कंपनी नहीं है. सांसद ने कहा कि अगर कोई भी उनकी या उनके किसी संबंधी की कंपनी सिद्ध कर दे, तो वे उसी दिन राजनीति से संन्यास ले लेंगे. वहीं, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे जिले में टीम गठित कर सभी विधायक, एमएलसी व सांसदों के मद से लगायी गयी सोलर लाइटों की जांच करायी गयी है. कुछ जगह खराबी मिली है, जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है. अभी सांसद से जुड़े मामले का कोई आवेदन नहीं मिला है. जब भी किसी जनप्रतिनिधि के मद से सोलर लाइट लगती है, तो उसकी भौतिक स्थिति की जांच करायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version