858 बोतल शराब जब्त, तीन पर मामला दर्ज

सफलता. पुलिस ने शराब की सूचना पर दो जगहों पर की छापेमारी बड़हरिया : जामो थाना क्षेत्र के सिकटियां तिवारी टोला में पुलिस ने 858 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है. विदित हो कि रविवार की रात में प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 3:34 AM

सफलता. पुलिस ने शराब की सूचना पर दो जगहों पर की छापेमारी

बड़हरिया : जामो थाना क्षेत्र के सिकटियां तिवारी टोला में पुलिस ने 858 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है. विदित हो कि रविवार की रात में प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिकटियां तिवारी टोला के तिवारी बंधु के बगीचे में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है.
इसके बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ बगीचे में दाखिल हुई. रात भर चली छापेमारी में पुलिस 858 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की. 858 बोतल शराब में 522 बोतल 375 एमएल व 336 बोतल 180 एमएल की है. इसकी कीमत बाजार में करीब साढ़े तीन लाख रुपये बतायी जाती है. पुलिस ने धंधेबाजों के खिलाफ थाना कांड संख्या-423/17 के तहत सिकटियां तिवारी टोला के दिनेश तिवारी, मंजय तिवारी व उदयभान तिवारी को नामजद किया. पुलिस धंधेबाजों की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version