राशन कार्ड के लिए फार्म जमा करने आयी महिला बेहोश

एक काउंटर होने से लाभार्थियों को हो रही परेशानी दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय पर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करने के दौरान जलालपुर निवासी वृद्ध जीरा देवी बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे परिजन घंटों परेशान रहे. प्रखंड कार्यालय पर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 3:35 AM

एक काउंटर होने से लाभार्थियों को हो रही परेशानी

दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय पर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करने के दौरान जलालपुर निवासी वृद्ध जीरा देवी बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे परिजन घंटों परेशान रहे. प्रखंड कार्यालय पर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ पहुंच रही है, परंतु व्यवस्था ठीक नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. उपस्थित लोगों ने कहा कि जलालपुर पंचायत का आवेदन 30 नवंबर को जमा करने की निर्धारित तिथि है.
परंतु जानकारी के अभाव में महिला सोमवार को ही पहुंच गयी. राशन कार्ड बनवाने के लिए पंचायतवार आवेदन जमा करने की तिथि घोषित की गयी है. इससे ग्रामीणों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. प्रखंड मुख्यालय पर निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आरटीपीएस में एक ही काउंटर रखा गया है. आवेदन जमा करने के लिए भी एक ही काउंटर रखा गया है. इसकी वजह से भीड़ जमा हो जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ रीता कुमारी ने कहा कि राशन कार्ड के लिए मंगलवार से आवेदन जमा करने के लिए दो काउंटर बनाये जायेंगे, ताकि भीड़ कम हो और महिलाओं को आवेदन जमा करने में सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि एक दिसंबर को पुनः आवेदन जमा करने की पंचायतवार सूची जारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version