राशिद सरकार हत्याकांड में मंडल कारा में बंद है बड़कू मियां

जेल में बंद कुख्यात विश्वकर्मा बिंद का भी साथी था मृतक कुख्यात भाई के साथ करता था रेकी का काम सीवान : हुसैनगंज थाने के बघौनी गांव में ग्रामीणों के आक्रोश का निशाना बने हसरत अली उर्फ छोटकू मियां अपने भाई बड़कु मियां के साथ क्षेत्र में रेकी कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 3:36 AM

जेल में बंद कुख्यात विश्वकर्मा बिंद का भी साथी था मृतक

कुख्यात भाई के साथ करता था रेकी का काम
सीवान : हुसैनगंज थाने के बघौनी गांव में ग्रामीणों के आक्रोश का निशाना बने हसरत अली उर्फ छोटकू मियां अपने भाई बड़कु मियां के साथ क्षेत्र में रेकी कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. अपने भाई के बड़कू मियां तथा साथी विश्वकर्मा बीन के जेल जाने के बाद वह गिरोह की कमान संभाले हुए था. छोटकू मियां की डर से पूरे क्षेत्र के लोगों में हमेशा दहशत व्याप्त रहता था. राशिद सरकार की हत्या के बाद बड़कू मियां, छोटकू मियां तथा बिश्वकर्मा बीन लोगों की नजर में चढ़ गये थे.
आज सोमवार को जब छोटकू मियां बघौनी गांव में हमला कर दहशत फैलाने गया तो लोगों के आक्रोश का शिकार बन गया.
राशिद की हत्या में छोटकू ने ही की थी रेकी
दरवेशपुर निवासी शातिर अपराधी बड़कू मियां का छोटा भाई मो. हसरत उर्फ छोटकू मियां अपराध के सिलसिले में आम जनता के नजर में नहीं था. वह छिप-छिप कर घटना का अंजाम देता था. वह किसी अपराध को अंजाम देने से पहले रेकी का काम करता था. उसकी रेकी पर उसका भाई बड़कू मियां घटना का अंजाम देता था. माहपुर निवासी राशिद सरकार के परिजनों ने बताया कि राशिद की हत्या में भी वह रेकी का काम किया था. राशिद सरकार के पिता मो. जहीर ने बताया कि मैं एक माह पूर्व थानाध्यक्ष विनय कुमार से कहा था कि छोटकू मियां खुला चारों तरफ घूम रहा है इस ध्यान दिया जाये.
थानाध्यक्ष ने कहा था कि इस पर कोई अपराधी मामला का केस नहीं है इसलिए इससे पूछताछ नहीं किया जा सकता है. कुछ ही दिन के बाद सोमवार को छोटकू मियां बधौनी में मारा गया.
छोटकू की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत, चर्चाओं का बाजार गर्म
थाना क्षेत्र के बघौनी में सोमवार को सुबह करीब दस बजे पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति का नाम खुर्शीद अहमद है, जो स्व. गौहर हुसैन का पुत्र है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुख्यात अपराध कर्मी बड़कू मियां के छोटे भाई हसरत मियां उर्फ छोटकू मियां को पकड़ कर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
लोग घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं. देर शाम तक चौक व चौराहे पर लोग इस घटना की चर्चा करते हुए मिले.

Next Article

Exit mobile version