घायल खुर्शीद अहमद को पुलिस ने लिया अपनी निगरानी में

गोली मारने के मामले में दो लोगों को किया नामजद हुसैनगंज : हसरत अली उर्फ छोटकू मियां हत्याकांड में घायल खुर्शीद आलम उर्फ मुन्ना मियां ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर दरवेसपुर निवासी हसरत अली उर्फ़ छोटू अली व छोटी बघौनी निवासी रामदेव बिंद को नामजद किया. मुन्ना मियां ने अपने बयान में बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 6:54 AM

गोली मारने के मामले में दो लोगों को किया नामजद

हुसैनगंज : हसरत अली उर्फ छोटकू मियां हत्याकांड में घायल खुर्शीद आलम उर्फ मुन्ना मियां ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर दरवेसपुर निवासी हसरत अली उर्फ़ छोटू अली व छोटी बघौनी निवासी रामदेव बिंद को नामजद किया. मुन्ना मियां ने अपने बयान में बताया कि वो घटना की सुबह अपने खेत में राम बाबू के ट्रैक्टर से मंसूरी की बोआई कर रहे थे तभी पास के खेत में छिपे नामजद लोगों ने उनपर हमला कर दिया और उनके ऊपर गोली भी चलायी, जो उनके सिर को छूती हुई चली गयी.
गोली की आवाज सुन कर आसपास काम कर रहे खेत के लोग पहुंचे और छोटू अली को पकड़कर पीटा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रामदेव बिंद किसी तरह अपनी जान बचा भागने में सफल रहा. वहीं बड़कू मियां के घर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
थानाप्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले की अभी जांच हो रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version