शव को लोगों ने गाड़ा

मैरवा : शुक्रवार को शाम नगर पंचायत के मझौली रोड़ के प्राणगढ़ी रोड़ नहल पुल के समीप एक आठ माह के नवजात की शव पड़ा था. इसकी जानकारी होने पर पत्रकारों की टीम ने पहुंचकर खबर की और फोटो ली तो आस-पास के लोगों की जानकारी हुई तो, लोगों ने आठ माह के नवजात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:03 AM

मैरवा : शुक्रवार को शाम नगर पंचायत के मझौली रोड़ के प्राणगढ़ी रोड़ नहल पुल के समीप एक आठ माह के नवजात की शव पड़ा था. इसकी जानकारी होने पर पत्रकारों की टीम ने पहुंचकर खबर की और फोटो ली तो आस-पास के लोगों की जानकारी हुई तो, लोगों ने आठ माह के नवजात को एक गड्ढा खोदकर मजदूरों व मेस्टर के सहारे गाड़ दिये.

इसके पूर्व इससे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. यह काफी देर से पड़ा रहा लेकिन किसी अधिकारी को जानकारी तक नहीं हुई. हर कोई उसे कोस रहा था, जिसने इस आठ माह के नवजात को फेंका था.

बोले मैरवा थानाध्यक्ष
ऐसी कोई सूचना मुझे नहीं है. अगर जानकारी रहती तो मामले पर कार्रवाई की जाती. लोगों को ऐसी सूचना को तुरंत पुलिस को देना चाहिए था.
राकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष़

Next Article

Exit mobile version