संघ जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपेगा संबंधित मांगपत्र

सीवान : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान की बैठक शनिवार को निराला नगर स्थित संघ भवन में हुई. अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष विक्रमा पंडित ने की. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान की समीक्षा, नियोजित शिक्षकों के लंबित बकाये तथा वेतन का भुगतान, अंडा वितरण से शिक्षक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 4:53 AM

सीवान : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान की बैठक शनिवार को निराला नगर स्थित संघ भवन में हुई. अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष विक्रमा पंडित ने की. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान की समीक्षा, नियोजित शिक्षकों के लंबित बकाये तथा वेतन का भुगतान, अंडा वितरण से शिक्षक को अलग रखना, बैंकों द्वारा 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का खाता नहीं खोलना सहित शिक्षकों के प्रोन्नति सहित कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई.

कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने शिक्षक समस्याओं को लेकर 15 दिसंबर के बाद एक प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से जिला पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही. वहीं अंचल सचिव कृष्णा प्रसाद ने अंडा वितरण को विभागीय स्तर पर कराने की बात कही. मौके पर फणिंद्र मोहन सिन्हा, जाहिद हुसैन, शिवसागर सिंह, रंगीला यादव, शंभूनाथ सिंह, संजीव कुमार पांडे, अशोक कुमार राय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, पूनम त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version