बालू बिक्री के नये नियम की हुई निंदा
रघुनाथपुर : निवार को रघुनाथपुर के नवादा मोड़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स पर प्रखंड के बालू विक्रेताओं की बैठक गौतम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. सरकार द्वारा बालू पर नये नियम थोपने की सभी ने घोर निंदा की. अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे नियम से बेरोजगारी बढ़ेगी. मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति आ जायेगी. वहीं, […]
रघुनाथपुर : निवार को रघुनाथपुर के नवादा मोड़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स पर प्रखंड के बालू विक्रेताओं की बैठक गौतम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. सरकार द्वारा बालू पर नये नियम थोपने की सभी ने घोर निंदा की. अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे नियम से बेरोजगारी बढ़ेगी. मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति आ जायेगी. वहीं, इस दौरान बालू विक्रेता संघ का गठन भी किया गया.
इसमें संतोष सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, वृजराम को उपाध्यक्ष, गौतम प्रसाद को कोषाध्यक्ष व धनंजय यादव को सचिव चुना गया. सभी विक्रेताओं ने एक स्वर में नियम हटाने की मांग की. शनिवार को बालू विक्रेताओं के बंदी का तीसरा दिन रहा. मौके पर सुधीर सिंह, केशव यादव, वीरेंद्र चौरसिया, संजय सिंह, सुनील यादव, अमरेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, सीताराम प्रसाद सहित अन्य बालू विक्रेता उपस्थित रहे.