रघुनाथपुर में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
सीवान : रघुनाथपुर के हरनाथपुर गांव में बुधवार की सुबह आपसी विवाद में दर्जन भर से अधिक लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक […]
सीवान : रघुनाथपुर के हरनाथपुर गांव में बुधवार की सुबह आपसी विवाद में दर्जन भर से अधिक लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक रघुनाथपुर थाने के हरनाथपुर निवासी सुरेंद्र तिवारी का पुत्र संजीत कुमार तिवारी है. सदर अस्पताल में नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी के सामने दिये बयान में संजीत ने नौ लोगों को नामजद और 10 अज्ञात को आरोपित किया है.
बयान के अनुसार सुबह संजीत अपने घर के पास में पेशाब करने निकला था, तभी आरोपितों ने उसे घेर कर पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान अजय गुप्ता ने अपनी पिस्टल से गोली मार दी.
परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. नामजद लोगों में रघुनाथपुर थाने के करसर गांव निवासी सत्येंद्र राम, हरनाथपुर के अजय गुप्ता, प्रेम कुमार, अकबर मियां, प्रेम किशोर, प्रवीण किशोर, दिनेश पंडित, सहबीर साह, योगेंद्र मांझी व ओम प्रकाश साह शामिल हैं. रघुनाथपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रेम किशोर व प्रवीण किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि मामला जमीन संबंधी विवाद का है. गैर मजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है.