संदेहास्पद स्थिति में युवक की ससुराल में मौत

मैरवा : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक की मौत गुरुवार की सुबह उसके ससुराल हुसैनगंज थाना के रसीदचक गांव में हो गयी. उसकी मौत को परिजन जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगा रहे है. जबकि ससुराल के लोग बीमारी काे कारण बता रहे हैं. इधर युवक की मौत के बाद शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 4:02 AM

मैरवा : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक की मौत गुरुवार की सुबह उसके ससुराल हुसैनगंज थाना के रसीदचक गांव में हो गयी. उसकी मौत को परिजन जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगा रहे है. जबकि ससुराल के लोग बीमारी काे कारण बता रहे हैं.

इधर युवक की मौत के बाद शव को लेकर मृतक की पत्नी व सास मैरवा पहुंची. दोनों को पहुंचा देख लोगों ने बंधक बनाकर मैरवा पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में मृतक की भतीजी ने अपने चाचा की पत्नी व उनके सास, ससुर पर जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया गया कि मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के अशोक साह अपने ससुराल हुसैनगंज थाना के रसीदचक गांव में पिछले दो सालों से रहता था. गुरुवार को अशोक साह की पत्नी बबीता देवी व सास सुनीता देवी अशोक साह का शव लेकर गांव में पहुंची. उन्होंने बताया कि अशोक बीमार थे. उनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी है.
इस घटना को सुन कर परिजनों के साथ पूरा गांव व मुखिया अजय चौहान भी इकट्ठा हो गये, परंतु परिजनों ने मौत को बीमारी का कारण नहीं मानते हुए जान-बूझकर मारने का आरोप लगाया. इसके बाद दोनों महिलाओं को पकड़ मैरवा पुलिस को सौंप दिया. मृतक की भतीजी प्रियंका कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मैरवा पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर हुसैनगंज पुलिस को पूरा केस सौंप दिया. इस संबंध में मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव में शव लेकर आने के बाद सूचना मिली कि प्रियंका कुमारी के आवेदन के बाद हिरासत में ली गयी. दोनों महिलाओं को घटनास्थल हुसैनगंज होने के कारण वहां की पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ब्रह्मदेव साह के घर के लोग मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं, परंतु यह जांच का विषय है. दोनों महिलाओं को जेल भेजा जायेगा.
मृतक की भतीजी ने पत्नी, सास, ससुर को बनाया नामजद अभियुक्त
शव लेकर गांव पहुंची मृतक की पत्नी व सास हुई गिरफ्तार
ग्रामीणों ने सास व पत्नी को किया पुलिस के हवाले
हुसैनगंज के रसीदचक की घटना
मैरवा के लक्ष्मीपुर का रहने वाला है मृतक

Next Article

Exit mobile version