19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 एचएम पर दर्ज होगी प्राथमिकी

डीपीओ एसएसए ने बीईओ को एफआईआर का दिया निर्देश सीवान : भवन निर्माण मामले में अधिक राशि का निकासी कर गबन करने वाले जिले के 12 एचएम पर प्राथमिकी दर्ज होगी. डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसके लिए निदेशित किया है. प्राथमिकी की रिपोर्ट दो दिनों के भीतर एसएसए […]

डीपीओ एसएसए ने बीईओ को एफआईआर का दिया निर्देश

सीवान : भवन निर्माण मामले में अधिक राशि का निकासी कर गबन करने वाले जिले के 12 एचएम पर प्राथमिकी दर्ज होगी. डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसके लिए निदेशित किया है. प्राथमिकी की रिपोर्ट दो दिनों के भीतर एसएसए कार्यालय में जमा करनी होगी. ये एचएम बड़हरिया, गोरेयाकोठी, पचरुखी व दरौंदा प्रखंडों के हैं.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में डीपीओ एसएसए ने कहा है कि भवन निर्माण मामले में इन एचएम द्वारा कृत कार्य से अधिक राशि का निकासी कर ली गयी है. इससे विभाग को भवन निर्माण का लक्ष्य पूरा करने में दिक्कतें आ रही है. जांच में यह बात सामने आया है कि राशि का निकासी कर भवन निर्माण को अधर में छोड़ दिया गया है और राशि का गबन कर लिया गया है. प्राथमिकी एचएम व तत्कालीन सचिव पर दर्ज होगी. इन स्कूलों को कई वर्ष पूर्व भवन निर्माण के लिये राशि आवंटित किया गया था.
इन स्कूलों के एचएम पर दर्ज होगी प्राथमिकी
प्रखंड स्कूल एचएमगबन की गयी राशि
बड़हरिया उमवि सिकंदरपुर उमेश मांझी239668 रुपये
बड़हरिया रामवि खोरीपाकड़ कुमारी प्रज्ञा119230 रुपये
बड़हरिया रामवि सदरपुर बसंत राम272665 रुपये
बड़हरिया उमवि छक्का टोला गुरफान अहमद38338 रुपये
बड़हरिया उमवि जगतपुर रवींद्रनाथ सिंह153376 रुपये
बड़हरिया उमवि छक्का टोला गुरफान अहमद हसन54479 रुपये
बड़हरिया प्रावि रानीपुर बालक दिलनवाज अहमद57056 रुपये
पचरूखी उमवि उखई देवनाथ पंडित100903 रुपये
गोरेयाकोठी उमवि सतवार कन्या शिववचन यादव126399 रुपये
दरौंदा उमवि रसुलपुर विजय कुमार सिंह442509 रुपये
आंदर प्रवि जयजोर कन्या गणेश राम77268 रुपये
आंदर उमवि तियांय प्रमोद सिंह237808 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें