एनएच 101 पर बरवां कला की घटना

तिलक से खाना खाकर घर लौट रहा था छात्र तेजी से आ रही कार ने मारी टक्कर एनएच 101 पर मौत बनकर आयी कार बसंतपुर : एनएच-101 पर बरवां कला गांव में गुरुवार की देर शाम मलमलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की स्विफ्ट डिजायर कार कुंदन के लिए मौत बनकर आयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:14 AM

तिलक से खाना खाकर घर लौट रहा था छात्र

तेजी से आ रही कार ने मारी टक्कर
एनएच 101 पर मौत बनकर आयी कार
बसंतपुर : एनएच-101 पर बरवां कला गांव में गुरुवार की देर शाम मलमलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की स्विफ्ट डिजायर कार कुंदन के लिए मौत बनकर आयी. इस घटना में कुंदन सहित उसके दो दोस्त अभय पांडे व मनीष पांडे भी घायल हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बरवां कला के मजिस्टर प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि तीनों लड़के गांव के ही तिलक समारोह से खाना खाकर पैदल घर लौट रहे थे. अभी एनएच 101 पर पहुंचे ही थे तभी मलमलिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार की चपेट में आ गये.
पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम : बसंतपुर गुरुवार की देर शाम एन एच 101 पर बरवां कला में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए गांव ही के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग छह के छात्र कुंदन कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की सुबह घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. लाडले बेटे के शव को देख मां चंपा देवी फूट-फूट कर रोने लगी.
यह देख मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. इधर, बेटे के शव को देख पिता मजिस्टर प्रसाद बेसुध हो गये थे. मृतक तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई अशोक प्रसाद व राकेश कुमार चेन्नई में रह कर किसी कंपनी में काम करते हैं. मृतक का बड़ा भाई अशोक दो दिन पहले ही ट्रेन पकड़ कर चेन्नई से गांव के लिए चला था. शुक्रवार को घर पहुंचते ही छोटे भाई के शव को देख वह बदहवास हो गया. मृतक के पिता खेती-बाड़ी कर परिवार चलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version