स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक

दरौंदा : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर शनिवार की अहले सुबह बीडीओ रीता कुमारी व सीओ अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड के रमसापुर के एक, तीन, चार, पांच व सात नंबर वार्ड का मॉर्निंग फॉलोअप किया गया. इस दौरान पदयात्रा और प्रभातफेरी निकाल लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 4:11 AM

दरौंदा : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर शनिवार की अहले सुबह बीडीओ रीता कुमारी व सीओ अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड के रमसापुर के एक, तीन, चार, पांच व सात नंबर वार्ड का मॉर्निंग फॉलोअप किया गया. इस दौरान पदयात्रा और प्रभातफेरी निकाल लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरूक किया गया.

बीडीओ ने बताया कि खुले में शौच करने से कई बीमारियां होती है. इसे खत्म करने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है. पदाधिकारियों ने अहले सुबह साढ़े चार बजे दरौंदा के रमसापुर पंचायत आदि गांवों में सड़कों पर नारा लगाते हुए लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित किया. बीडीओ ने कहा कि जिन लोगों का शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, वे शौचालय का निर्माण करा कर सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपये फाॅर्म भरकर स्वच्छताग्राही, विकास मित्र और इस कार्य से जुड़े लोगों के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. सीओ ने लोगों को खुले में शौच मुक्त पंचायत होने के बाद खुले में शौच नहीं करने की बात कही. कार्यक्रम में समन्वयक महेश कुमार, उपमुखिया एवं स्वच्छताग्राही समेत सभी संबंधित विभागों के कर्मी एवं ग्रामीण

उपस्थित थे.

प्रखंड की रमसापुर पंचायत में किया मॉर्निंग फॉलोअप

Next Article

Exit mobile version