राशन कार्ड के लिए पंचायत को छह दिनों का समय
मैरवा : जिलाधिकारी के निर्देश पर मैरवा प्रखंड में राशन कार्ड बनवाने के लिए पंचायतवार तिथि की घोषणा कर दी गयी है. प्रखंड में 11 दिसंबर से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा किये जायेंगे. राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस काउंटर पर सुबह 10:30 बजे से 1: 30 बजे तक ही […]
मैरवा : जिलाधिकारी के निर्देश पर मैरवा प्रखंड में राशन कार्ड बनवाने के लिए पंचायतवार तिथि की घोषणा कर दी गयी है. प्रखंड में 11 दिसंबर से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा किये जायेंगे. राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस काउंटर पर सुबह 10:30 बजे से 1: 30 बजे तक ही लिये जायेंगे. प्रखंड में पंचायतवार राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लिये जायेंगे.
इसमें सबसे पहले 11 से 16 दिसंबर तक बड़का मांझा पंचायत, 18 से 23 दिसंबर कबीरपुर पंचायत, 25 से तीन जनवरी तक सेवतापुर पंचायत है. इसमें 24, 25, 31 दिसंबर को अवकाश रहेगा. चार जनवरी से 10 जनवरी तक मुड़ियारी पंचायत, 11 से 17 जनवरी तक सेमरा पंचायत, 18 से 25 जनवरी तक इंग्लिश पंचायत, 27 से 06 फरवरी तक बभनौली पंचायत, 07 से 13 फरवरी तक बड़गांव पंचायत और नगर पंचायत के लिए 15 से 21 फरवरी तक किये जायेंगे. बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत को 6 दिनाें का समय राशन कार्ड में आवेदन के लिए
दिया गया है.
अगर इस छह दिन में अगर किसी पंचायत के लाभुक आवेदन नहीं कर पाते हैं वैसे आवेदकों को फिर से पंचायतवार तिथि निर्धारित कर आवेदन लिये जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि जिसके घर में शौचालय होगा वैसे लाभुकों के आवेदन राशन कार्ड के लिए स्वीकृत किये जायेंगे.