राशन कार्ड बनवाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ी भीड़

मैरवा में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू मैरवा : प्रखंड में राशन कार्ड बनवाने के लिए सोमवार से आवेदन जमा करने की शुरुआत हो गयी है. इसके लिए आवेदकों की भीड़ आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ पड़ी है. आवेदन जमा करने में सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ थी. बड़का मांझा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 3:09 AM

मैरवा में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

मैरवा : प्रखंड में राशन कार्ड बनवाने के लिए सोमवार से आवेदन जमा करने की शुरुआत हो गयी है. इसके लिए आवेदकों की भीड़ आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ पड़ी है. आवेदन जमा करने में सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ थी.
बड़का मांझा पंचायत के आवेदन जमा करने के लिए सुबह नौ बजे से ही कतार में लग गये थे. आवेदन पहले जमा करने में कोई कठिनाई नहीं हो. हालांकि अलग-अलग पंचायतों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. इसके बावजूद काफी भीड़ थी. वहीं अन्य पंचायतों के लोग निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ काफी संख्या में देखी गयी. सोमवार को बड़का मांझा पंचायत के लोगों ने आरटीपीएस काउंटर पर कतार में लग कर राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया. वहीं प्रत्येक पंचायत को छह दिन का समय मिला है. बड़का मांझा पंचायत में 16 दिसंबर तक राशन कार्ड में आवेदन के लिए तिथि निर्धारित की है. आवेदन जमा करने के लिए प्रखंड कार्यालय में एक काउंटर बनाया गया है. निवास प्रमाणपत्र के लिए अलग काउंटर बना है.
आवेदन लेने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आईटी विभाग के गजेंद्र कुमार तैनात थे. वहीं निवास प्रमाण पत्र के लिए आरटीपीएस काउंटर पर मिथलेश कुमार लगाये गये थे. बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि राशन कार्ड के आवदेन जांच करने के लिए पंचायत सचिव भोला दीक्षित के जिम्मे बड़का मांझा, कबीरपुर, सेवतापुर मुड़ियारी तथा पंचायत सचिव तिलकनाथ ठाकुर के जिम्मे सेमरा, इंगलिश, बभनौली, बड़गांव तथा कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता के जिम्मे नगर पंचायत के जिम्मे सौंपा गया है. वहीं सभी पंचायत और नगर के जांच पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति को बनाया गया है. पंचायत वार सभी जांच कर्मी और पदाधिकारी कार्यालय में बैठकर आवेदन की जांच कर प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट देंगे.

Next Article

Exit mobile version