profilePicture

एक सप्ताह के अंदर सीवान पुलिस को मिली दूसरी बड़ी सफलता

सीवान : सीवान पुलिस को एक हफ्ते में दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगता है कि पुलिस जिले में नासूर बन चुके वाहन चोर गिरोह पर प्रहार करने में जुट गयी है. आये दिन जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटना से आम जनता त्रस्त है. पिछले सोमवार को भी पचरुखी चीनी मिल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 3:14 AM

सीवान : सीवान पुलिस को एक हफ्ते में दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगता है कि पुलिस जिले में नासूर बन चुके वाहन चोर गिरोह पर प्रहार करने में जुट गयी है. आये दिन जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटना से आम जनता त्रस्त है. पिछले सोमवार को भी पचरुखी चीनी मिल के नजदीक से बड़े अपराध की योजना बनाते सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल, कारतूस व बाइक भी बरामद की गयी थी.

यह सफलता भी सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पचरुखी थाने की चीनी मिल के समीप आधा दर्जन से अधिक अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इनके पास से नौ मोबाइल फोन, दो लोडेड कट्टा, तीन बाइक व एक लोहे की फाइटर बरामद की गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों में पचरुखी थाने के सुपौली का प्रेम कुमार सिंह, पिंटू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनीष कुमार महतो,

पचरुखी थाने के ही गंभरिया गांव का गणेश कुमार महतो, सुमित कुमार यादव तथा जामो बाजार थाने के पलटूहाता गांव का अखिलेश कुमार सिंह शामिल था. इनका लीडर सुपौली का प्रेम कुमार सिंह व पलटूहाता का अखिलेश सिंह शामिल था. अखिलेश गाड़ियों की चोरी के बाद उसे खपाने का काम करता था. इनलोगों का जिले में वाहन चोरी के बड़े कारोबार चलाने का मामला सामने आया था. साथ ही इनलोगों से बरामद एक दर्जन मोबाइल का सीडीआर खंगाला गया, तो मामला आगे बढ़ता गया. पुलिस ने जब छापेमारी और जांच शुरू की तो कई तथ्य सामने आये. इससे प्राप्त कुछ नंबरों को जब सर्विलांस पर रखा गया और मामले में कार्रवाई जारी रही, तो वाहन चोरों के एक बड़े अंतरजिला गिरोह को दबोचने में सफलता मिली.

रतनपुर निवासी जितेंद्र के यहां रुकते थे अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में एक जिले के महाराजगंज के रतनपुर का जितेंद्र साह है. इसके यहां मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर पंखा टोली के रामनिवास दुबे, मुजफ्फरपुर के मिठुनपुरा के मोहन दाह, बेतिया जिले के जिला मुख्यालय के अजय प्रसाद, मनीष यादव, रंजीत प्रसाद व हिमांशु कुमार सिंह रुकते थे. वे जितेंद्र के ही घर रहकर ही ये लोग घटना को अंजाम देते थे. रतनपुर निवासी जितेंद्र का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र के लोग तरह-तरह की चर्चा करते हुए मिले.
एक वर्ष से जिले में अपराधियों ने डाल रखा था डेरा
गिरफ्तार अपराधियों ने जिले में एक साल से डेरा डाल रखा था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान अपराधियों ने विभिन्न वाहन लूट व चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. एएसपी ने बताया कि यह सभी आदतन अपराधी हैं. इनलोगों के विरुद्ध जिले में भी वाहन लूट व चोरी के कई मामले दर्ज हैं. एएसपी ने बताया कि इन सभी का आपराधिक इतिहास इकट्ठा किया जा रहा है. एएसपी ने बताया कि बरामद वाहन की पहचान के अभी नहीं हो सकी है. डीटीओ को लिखा जा रहा है.
कहते हैं एएसपी
पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से अहम जानकारियां मिली हैं. इसके आधार पर जांच और छापेमारी जारी है. इनसे बरामद मोबाइल का सीडीआर भी खंगाला जा रहा है. इससे बड़े गिरोह के खुलासे की संभावना है.
कार्तिकेय शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक, सीवान.

Next Article

Exit mobile version