36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बच्ची की मौत, कोहराम

दुखद. मुस्तफाबाद-सिसई मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए […]

दुखद. मुस्तफाबाद-सिसई मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी.
बच्ची अपने मौसा विश्वनाथ यादव के पुत्र की शादी में आयी थी और किसी कार्य को लेकर सड़क पार कर रही थी कि मुस्तफाबाद-सिसई मार्ग पर मैजिक वाहन के धक्का से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बगौछा गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार मौसेरे भाई राजेश्वर कुमार की शादी में शामिल होने वह अपने परिवार के साथ आयी थी. बरात सोमवार को गयी थी और मंगलवार को आयी. जैसे ही घर पर सूचना मिली कि मार्ग दुर्घटना में प्रीति की मौत हो गयी है परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. मां इंदु देवी की स्थिति पागलों जैसी हो गयी है. घटना के बाद लोगों ने वाहन चालक प्रदीप पांडे को कुछ देर के लिए बंधक बनाया लिया. जैसे ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी मिली तो लोगों से उसे छोड़ लिया और पुलिस
को सौंप दिया.
वाहन गोरेयाकोठी का बताया जाता है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें