‘भाजपा ने शुरू किया सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का पुराना नुस्खा’
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने गुजरात चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के अपने पुराना नुस्खा का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. बिहार की तरह गुजरात के चुनाव में भी पाकिस्तान का जाप हो रहा है. बड़े मोदी के सुर में सुर मिलाते हुए छोटे मोदी भी अब पाकिस्तान […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने गुजरात चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के अपने पुराना नुस्खा का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. बिहार की तरह गुजरात के चुनाव में भी पाकिस्तान का जाप हो रहा है. बड़े मोदी के सुर में सुर मिलाते हुए छोटे मोदी भी अब पाकिस्तान का राग अलापने लगे हैं. गुजरात में बाइस वर्षों से सरकार चला रही भाजपा वोट पाने के लिए पाकिस्तान का भय दिखा रही है.
इसका मतलब साफ है कि विकास के जिस गुजरात मॉडल का देश भर में शोर मचाया गया था वह हकीकत नहीं हवा हवाई है. गुजरात के किसान, नौजवान व छोटे व्यवसायी आक्रोश में हैं. उसका सामना कैसे किया जाये यह न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व न ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समझ पा रहे हैं.