बसंतपुर : बसंतपुर-सीवान मुख्य पथ पर कोड़र पुल के पास शनिवार को ट्रक एवं बाइक की टक्कर में बाइक चालक नगौली निवासी संदीप राय (21) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पीछे बैठा बुलेट तिवारी (23) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद ट्रक को छोड़ चालक एवं खलासी फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया गया कि संदीप राय अपनी बाइक से गांव के बुलेट तिवारी के साथ सीवान की तरफ जा रहा था. कोड़र पुल के उत्तर तरफ स्टेट हाईवे 73 पर बसंतपुर की तरफ आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारते ही संदीप कुमार की मौत हो गयी व बुलेट तिवारी घायल हो कर बेहोश हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को बसंतपुर पीएचसी में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ट्रक एवं बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है.