10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिनों में 3813 टन धान की हुई खरीद

जिले में पैक्स चुनाव समाप्त होने के बाद धान खरीद में काफी तेजी आई है. धान खरीद के आंकड़ों पर गौर करें तो एक माह के अंदर एक नवंबर से 30 नवंबर तक जहां 309 किसानों से 2294 टन धान की खरीद हुई थी तो वहीँ 1 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच 515 किसानों से 3813 टन धान की खरीद हुई किसानों के बीच धान खरीद का राशि का भी भुगतान कोऑपरेटिव बैंक के स्तर से ससमय किया गया है.

संवाददाता, सीवान. जिले में पैक्स चुनाव समाप्त होने के बाद धान खरीद में काफी तेजी आई है. धान खरीद के आंकड़ों पर गौर करें तो एक माह के अंदर एक नवंबर से 30 नवंबर तक जहां 309 किसानों से 2294 टन धान की खरीद हुई थी तो वहीँ 1 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच 515 किसानों से 3813 टन धान की खरीद हुई किसानों के बीच धान खरीद का राशि का भी भुगतान कोऑपरेटिव बैंक के स्तर से ससमय किया गया है. चुनाव के कारण पूरे जिले में धान खरीद की गति काफी धीमी थी. 1 नवंबर से धान खरीद का कार्य शुरू हुआ है. लेकिन 41 दिनों में अबतक कुल 824 किसानों से मात्र 6107 एमटी धान की खरीद हो सकी है. धान खरीद की जिम्मेदारी 237 पैक्स और व्यापार मंडल को सौंपी गई है. अभी भी चयनित समितियां में से 61 समितियां धान की खरीद नहीं कर रही है. मात्र 176 समितियां ही खरीद में जुटी है. इसमें 165 पैक्स और 11 व्यापार मंडल शामिल है. आने वाले कुछ दिनों में खरीद में और तेजी आएगी.जिन पैक्सों में नए अध्यक्ष चुने गए हैं, वहां पर सोसाइटियों का गठन भी नहीं हुआ है. पुराने पैक्स अध्यक्ष के जितने भी सदस्य हैं, उसमें से अधिकांश ही जीत दर्ज की है. ऐसे में पूर्व अध्यक्ष द्वारा सोसाइटियों के गठन कराने में पेंच डाल रहे हैं. अधिकांश सदस्य भी पूर्व अध्यक्ष की बातों में आकर नये अध्यक्ष के साथ सोसाइटियों का गठन नहीं कर रहे हैं. इसी खींचतान में भी धान खरीदारी प्रभावित हो रही है. जिसका कारण जिले के कुछ पैक्स में धान की खरीदारी काफी धीमी गति से चल रही है.अधिकांश समितियां में पुराने अध्यक्ष तो चुनाव जीत गए हैं लेकिन वहां भी कुछ सदस्य विपक्षी खेमा के होने के कारण अड़चन डाल रहे हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने पत्र जारी कर सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर सभी समितियां का बैठक बुलायें और उसका तस्वीर ग्रुप में भेजें. उसके बाद भी कई जगह पर अभी तक बैठक नहीं हो पाई है. सहकारिता विभाग के इ पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में धान बिक्री के लिए जिले में लगभग 17 हजार 371 किसान निबंधित किए गए हैं. जिसमें 11524 रैयत और 5847 गैर रैयत किसान हैं. इस बार सामान्य धान की कीमत 2300 रुपए प्रति क्विंटल है.इसी तरह ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.सरकार द्वारा निर्धारित दर बाजार से हमेशा ही अधिक रहता है. ऐसे में लोग पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से धान बेचकर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद धान खरीद में तेजी आई है. सभी बीसीओ को निर्देश दिया गया है कि सभी पैक्स में शत प्रतिशत खरीदारी होनी चाहिए. हमेशा हम लोगों का प्रयास रहता है कि किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिलें. उन्होंने कहा कि बताया कि विगत 11 दिनों में धान खरीद में बहुत तेजी आई है. किसान क्रय केंद्र पर पहुंचकर धान के बिक्री कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें