बिहार : सीवान में हाेमगार्ड की गोली मार कर हत्या, मृतक के बेटे ने शहाबुद्दीन के गुर्गों पर लगाया हत्या का आरोप

सीवान : बिहारकेसीवान में अपराधियों नेआज दिनदहाड़े होमगार्ड केएकजवान की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक सीवान जेल में होमगार्ड के पद पर तैनात थे. मामले में मृतक के पुत्र ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर हत्या कराने का आरोप लगाया है. घटना जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कनमोड़ के पास की है. घटनाक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 8:04 PM

सीवान : बिहारकेसीवान में अपराधियों नेआज दिनदहाड़े होमगार्ड केएकजवान की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक सीवान जेल में होमगार्ड के पद पर तैनात थे. मामले में मृतक के पुत्र ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर हत्या कराने का आरोप लगाया है.

घटना जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कनमोड़ के पास की है. घटनाक्रम के अनुसार वशींद्र दत्तनाथ पांडे (50) निवासी मड़कन गांव, हुसैनगंज सीवान जेल में होमगार्ड के रूप में तैनात थे. मंगलवार की शाम छह बजे के लगभग वह साइकिल से ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सीवान-आंदर मुख्य पथ पर जुड़कन गांव के नजदीक अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.

घायल जवान को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मामले की सूचना पर पहुंचे जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने भी सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली और परिवार को ढाढ़स बंधाया. उनका कहना था कि यह उनके जेल में तैनात अच्छे कर्मियों में से एक थे.

इधर, अस्पताल में रोते हुए मृतक के छोटे पुत्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने करायी है. उसने बताया कि इसी साल हुए चुनाव में उसे सबक सिखाने की धमकी दी गयी थी. यह बात उसने होमगार्ड के कमांडेंट रितेश कुमार पांडेय के सामने भी चीख-चीख कर कही. सूचना पर पहुंचे एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.

Next Article

Exit mobile version