राशि गबन मामले में दर्ज होगी प्राथमिकी

सीवान : भवन निर्माण की राशि गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने भगवानुपर हाट व हसनपुरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. वहीं कुछ एचएम को राशि जमा करने का भी निर्देश दिया है. भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय ब्रहमपुर के एचएम सुदाम द्विवेदी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 12:44 AM

सीवान : भवन निर्माण की राशि गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने भगवानुपर हाट व हसनपुरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. वहीं कुछ एचएम को राशि जमा करने का भी निर्देश दिया है.

भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय ब्रहमपुर के एचएम सुदाम द्विवेदी व उमवि गोविंदपुर के एचएम बच्चा बिहारी के खिलाफ जहां क्रमश: एक लाख 74 हजार 312 तथा एक लाख 59 हजार 270 रूपये की कृत कार्य से अधिक राशि निकासी कर गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

वहीं दूसरी ओर इसी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय यादव टोला बंसोही के पूर्व एचएम ललन प्रसाद को 12 लाख 39 हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2009-10 में स्वीकृत नव लाख की एवज में 6 लाख 72 हजार 750 रूपये आवंटित किया गया था.

जिसकी राशि की निकासी कर ली गयी और उनके द्वारा काम नहीं कराया गया. मौजूदा समय में उसी भवन के निर्माण के लिये 12 लाख 39 हजार 750 रुपये की लागत आ रही है. राशि जमा नहीं करने की स्थिति में इनके विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

वहीं हसनपुरा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय लहेजी के एचएम को अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने दिया है. भवन निर्माण पूरा नहीं होने की स्थिति में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version