शिक्षक संघ के नेताओं का लगा जमावड़ा

सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच की मामले की जांच सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड के पुरंदरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने सड़क पर ही पढ़ाई शुरू कर दी. यह इसलिए किया कि विद्यालय जाने वाले सड़क को कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था. इसकी सूचना जैसे ही प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 12:46 AM

सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच की मामले की जांच

सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड के पुरंदरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने सड़क पर ही पढ़ाई शुरू कर दी. यह इसलिए किया कि विद्यालय जाने वाले सड़क को कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था. इसकी सूचना जैसे ही प्राथमिक शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक नेताओं को हुई, तो इन लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और इसके बाद छात्रों व गांव के लोगों के साथ वार्ता कर सड़क को चालू कराया. इसके बाद विद्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने भी भाग लिया. शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि यह मामला आज से नहीं चल रहा है.
पूर्व में भी कई बार हो चुका है. मंगलवार को भी पुन: विद्यालय का रास्ता बंद कर दिया, जिसके बाद बच्चों सहित सभी शिक्षक सड़क पर ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगे. यहीं पर पढ़ाई शुरू हो गयी. मौके पर शिक्षक संघ के राजीव रंजन तिवारी, सरफराज अहमद, अवधेश राम, शकील अहमद ने भी प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे.
वहीं, प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे. पूर्व मुखिया मुन्ना वर्मा, संकुल समन्वयक चंद्रमा साह, राजीव रंजन तिवारी, सरफराज अहमद, अवधेश राम, सत्येंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों के प्रयास से रास्ता खुलवाकर बच्चों एवं शिक्षकों को विद्यालय में पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में भी इस तरह होते आया है. इसके स्थायी निदान के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए. प्रधानाध्यापक सिद्धेश वर्मा ने बताया कि शिक्षक एवं छात्र भयभीत रह रहे हैं.
आये दिन इस तरह होते रहता है. लेकिन वरीय पदाधिकारी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह का कहना है कि यह समस्या काफी दिनों से है. इसको लेकर कई बार सूचना अंचलाधिकारी सहित अन्य को दी गयी. लेकिन रास्ते को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
क्या कहते हैं सीओ
छात्रों द्वारा सड़क पर पढ़ाई करने की सूचना मिली, तो मैंने खुद मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर शांत कराते हुए सड़क को चालू कराया. जिन लोगों ने सड़क को अवरुद्ध किया था उन लोगों ने पूर्व में सड़क लिए आमसभा में जमीन दी थी लेकिन अब ये लोग इससे मुकर रहे हैं. इसको लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. वहां से मार्गदर्शन आते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राजेश कुमार, अंचलाधिकारी, गोरेयाकोठी.
क्या कहते हैं डीईओ
मुझे यह जानकारी आपके माध्यम से मिली है. मैं सीओ, बीडीओ व बीइओ से बात कर इस मामले की जानकारी लूंगा. इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
चंद्रशेखर राय, डीईओ, सीवान.

Next Article

Exit mobile version