18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रास्ता रोका तो सड़क पर हुई पढ़ाई

सीवान : कड़ाके की ठंड के बीच जब ग्रामीणों ने स्कूल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया, तो स्कूल प्रशासन ने सड़क पर ही क्लास लगा दी. मामला गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरंदरपुर का है. सड़क पर पढ़ाई कर रहे ठिठुरते नौनिहालों ने जिला पदाधिकारी से स्कूल जाने के लिए रास्ता दिलाने […]

सीवान : कड़ाके की ठंड के बीच जब ग्रामीणों ने स्कूल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया, तो स्कूल प्रशासन ने सड़क पर ही क्लास लगा दी. मामला गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरंदरपुर का है.

सड़क पर पढ़ाई कर रहे ठिठुरते नौनिहालों ने जिला पदाधिकारी से स्कूल जाने के लिए रास्ता दिलाने की मांग की है. स्कूल के रास्ते को लेकर करीब एक वर्ष से चल रहा विवाद उस समय चरम पर पहुंच गया जब मंगलवार को जमीन पर अपना दावा जता कर ग्रामीणों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया.

एचएम सिद्धेश कुमार वर्मा ने किसी ग्रामीणों का नाम नहीं लिये बगैर बताया कि सड़क अवरुद्ध कर रहे लोगों से बच्चों के लिए रास्ते छोड़ने का अनुरोध किया गया, परंतु अपनी जमीन बताते हुए रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व सीओ को मामले में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ पंचायती हुई थी.

पंचायती के कुछ माह बाद तक विद्यालय जाने के लिए रास्ता सुगम रहा. इधर, एक बार फिर अपनी दावा कर ग्रामीणों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद मजबूरी में मुख्य सड़क पर ही क्लास लगानी पड़ी. दूसरी ओर स्कूल के छात्र इमदाद अली , प्रिंस , मिथिलेश , राजन, प्रेरणा, राहुल आदि ने जिला पदाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांगी की है.

छात्रों का कहना था कि कड़ाके की इस ठंड में सड़क पर पढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, दूसरी ओर शिक्षक नेताओं व सैकड़ों ग्रामीणों के प्रयास से रास्ता खुलवाकर बच्चों एवं शिक्षकों को विद्यालय में पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें