सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

सीवान : सोनपुरके स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरथान के समीप स्थित चंवर में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को परमानंदपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर रख दिया. इसकी वजह से शव क्षत-विक्षत हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 5:50 PM

सीवान : सोनपुरके स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरथान के समीप स्थित चंवर में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को परमानंदपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर रख दिया. इसकी वजह से शव क्षत-विक्षत हो गया. मृत युवक की पहचान मुरथान निवासी मधुसुदन शर्मा के पुत्र पप्पू कुमार शर्मा के रूप में की गयी है. घटना का पता तब चला जब गुरुवार अहले सुबह लोगों ने शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. शव के रेलवे ट्रैक पर होने के कारण क्षेत्राधिकार का मामला फंस गया. स्थानीय पुलिस जहां शव रेलवे ट्रैक पर पाये जाने के कारण रेल क्षेत्र का मामला मान रही थी, वहीं दूसरी ओर रेल पुलिस घटनास्थल रेल क्षेत्र से बाहर होने के कारण स्थानीय पुलिस का मामला मान रही थी. जैसे ही इस बात की सूचना एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा को मिली. शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तथा इसकी सूचना एसपी को देते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

एसपी के निर्देश के बाद सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर गोली के निशान पाये गये हैं. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया. डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि मृतक पप्पू कुमार शर्मा का भूमि विवाद चल रहा है. मृतक 22 वर्षीय मधुसूदन शर्मा का पुत्र बताया जा रहा है. पप्पू कुमार शर्मा अपने घर से 8 बजे शाम में निकला था,जो सुबह तक वापस नहीं आया और सुबह उसका शव देखा गया. साक्ष्य को छुपाने को लेकर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया था. वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-

LIVE VIDEO में देखिए, मुजफ्फरपुर में पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और पुलिस पर फायरिंग, बमबाजी के बाद हालात तनावपूर्ण

Next Article

Exit mobile version