एसआईटी छापेमारी व कार्रवाई में जुटी
होमगार्ड जवान हत्याकांड . तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ सीवान : होमगार्ड जवान वशींद्र दत्त नाथ पांडे की हत्या मामले में जांच व कार्रवाई तेज हो गयी है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी है. अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी […]
होमगार्ड जवान हत्याकांड . तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
सीवान : होमगार्ड जवान वशींद्र दत्त नाथ पांडे की हत्या मामले में जांच व कार्रवाई तेज हो गयी है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी है. अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है. पुलिस कांड के खुलासे के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. गुरुवार की शाम तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
सीवान जेल पहुंच कर एएसपी ने की पूछताछ : होमगार्ड जवान वशींद्र दत्त नाथ पांडे करीब 10 वर्षों से सीवान जेल में तैनात थे. अपने गांव मड़कन से जेल के लिए ही ड्यूटी पर निकले होमगार्ड जवान की जुड़कन मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर पुलिस पहले दिन से ही सीवान जेल से होमगार्ड जवान की हत्या का कनेक्शन को जोड़ कर चल रही है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा गुरुवार को भी मंडल कारा पहुंचे और जेल में तैनात सुरक्षा गार्ड व कर्मियों से जानकारी ली. साथ ही मृत होमगार्ड जवान के संबंध में पूरी तहकीकात की गयी. एएसपी ने वशींद्र दत नाथ पांडे के साथ गत दिनों जेल गेट से लेकर अंदर तक किसी बकझक या अन्य घटना के संबंध में भी पूछताछ की. इसके पूर्व एएसपी घटना के दिन ही सीवान जेल पहुंचे थे और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला था.
सीवान जेल पहुंच कर एएसपी ने सुरक्षा गार्ड व कर्मियों से ली जानकारी
मुलाकातियों का भी खंगाला जा रहा रजिस्टर
मंडलकारा में पिछले एक माह के अंदर व घटना के दिन से लेकर एक सप्ताह पहले तक जेल गेट पर मुलाकातियों से मिलने पहुंचे लोगों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. एसआईटी मुलाकाती पंजी व परिचय पत्र के आधार पर जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आवश्यक हुआ तो इससे पूर्व का भी रजिस्टर खंगाला जायेगा. एएसपी ने जेल अधीक्षक राकेश कुमार से इनके कार्यकाल के दौरान जेल में हुई छोटी-मोटी बकझक से लेकर अन्य बातों की भी जानकारी ली. साथ ही उन्हें स्वयं सीसीटीवी फुटेज देखकर संबंधित आवश्यक जानकारी देने को कहा है.
सीडीआर व ड्रंप कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस
होमगार्ड हत्याकांड की जांच में पुलिस तकनीक के सहारे भी मामले को सुलझाने में लगी है. घटना स्थल का ड्रंप कॉल डिटेल्स निकाल कर पुलिस खंगाल रही है. इससे पता चल सकता है कि घटना के समय घटना स्थल पर कौन-कौन सा मोबाइल काम कर रहा था. इसके बाद इन मोबाइलों के कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन निकाल कर जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस करीब दो दर्जन संदिग्ध नंबरों का सीडीआर निकाल कर खंगाल रही है. मृत होमगार्ड जवान का भी टावर डिटेल निकाल कर जांच की जा रही है.
बोले अधिकारी
होमगार्ड जवान की हत्या के खुलासे में एसआईटी लगी है. इस मामले में जेल कनेक्शन से लेकर अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. मामले में तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, पुलिस कप्तान