BJP सांसद बोले, लालू प्रसाद ने दी ”लूट की छूट” और खुद ही फंस गये, बताया- कैसे ”पिता और पति” हैं राजद सुप्रीमो
सीवान : चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव द्वारा भाजपा पर अनर्गल दोषारोपण किये जाने की सांसद ओम प्रकाश यादव ने निंदा की. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव गरीबों का मसीहा बनने का ड्रामा कर इतने बड़े पूंजीपति बन गये हैं, यह सब रुपया गरीबों की […]
सीवान : चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव द्वारा भाजपा पर अनर्गल दोषारोपण किये जाने की सांसद ओम प्रकाश यादव ने निंदा की. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव गरीबों का मसीहा बनने का ड्रामा कर इतने बड़े पूंजीपति बन गये हैं, यह सब रुपया गरीबों की ही हकमारी कर भ्रष्टाचार द्वारा अर्जित किया गया है. चोरी जब आपने किया, न्यायालय में आपको दोषी पाया गया, तब उसमें भाजपा कहां दोषी है. आपने ‘लूट की छूट’ दी, चारा घोटाला मामले में दोषी पाये गये. यह सब तो आपकी कुकृत्य का ही प्रतिफल है.
सांसद ओम प्रकाश ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एकमात्र पिता हैं, जो अपनी संतानों को भी जेल भिजवा कर ही रहेंगे. साथ ही एक ऐसे पति भी हैं, जो गृहिणी पत्नी को राजनीति में लाकर उससे भी भ्रष्टाचार करवा कर उसको भी जेल में भिजवा कर दम लेंगे. सांसद ने कहा कि लालू यादव को यह पता नहीं है कि यह कलियुग है. यहां अपने कृत्य का परिणाम हर किसी को भुगतना पड़ेगा. सांसद ने लालू यादव को न्यायालय द्वारा दोषी ठहराये जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त, पारदर्शी और स्वच्छ बनाये रखने तथा जनप्रतिनिधियों को लोक कल्याण की समस्याओं के निराकरण तक ही ध्यान रखनेवाले राजनीति को इस सजा से और मजबूती मिलेगी.