गुठनी : गुठनी के ओदिखोर गांव में मंगलवार को बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाने के बाद ग्रामीणों ने गांव आबादी क्षेत्र से गुजरे हाई वोल्टेज तार को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बीचोबीच से लोगों के घरों के छत होकर हाई वोल्टेज तार विभाग द्वारा ले जाया गया है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है.
मंगलवार सुबह तार में स्पार्क के बाद ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग से अचानक गांव में खलबली मच गयी. घरों के ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार तथा बार-बार ट्रांसफॉर्मर से चिनगारी निकलने पर ग्रामीण हमेशा परेशान रहते हैं. इससे तंग आकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया.
विदित हो कि ओदिखोर गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर पिछले कई वर्षों से लगा है. इसके 11 हजार हाई वोल्टेज का तार ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया जा चुका है. पदाधिकारी द्वारा आश्वासन भी मिलता रहा है. वहीं, समस्या जस-की-तस बरकरार है. मंगलवार को मुखिया हरिवंश रजक की उपस्थिति में ग्रामीण चंद्रभूषण कुशवाहा, सुकेश शर्मा, ज्ञानप्रकाश शर्मा, कमलेश गुप्ता, गिरधारी कुशवाहा, बैरिस्टर रजक, शिवजी गुप्ता, त्रिभुवन गुप्ता, हरिकेवल कुशवाहा, हरखलाल गोड़, बलिराम कानू सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया.