15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबादी क्षेत्र में हाईवोल्टेज तार पर हंगामा

गुठनी : गुठनी के ओदिखोर गांव में मंगलवार को बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाने के बाद ग्रामीणों ने गांव आबादी क्षेत्र से गुजरे हाई वोल्टेज तार को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बीचोबीच से लोगों के घरों के छत होकर हाई वोल्टेज तार विभाग द्वारा ले जाया गया […]

गुठनी : गुठनी के ओदिखोर गांव में मंगलवार को बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाने के बाद ग्रामीणों ने गांव आबादी क्षेत्र से गुजरे हाई वोल्टेज तार को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बीचोबीच से लोगों के घरों के छत होकर हाई वोल्टेज तार विभाग द्वारा ले जाया गया है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है.

मंगलवार सुबह तार में स्पार्क के बाद ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग से अचानक गांव में खलबली मच गयी. घरों के ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार तथा बार-बार ट्रांसफॉर्मर से चिनगारी निकलने पर ग्रामीण हमेशा परेशान रहते हैं. इससे तंग आकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया.

विदित हो कि ओदिखोर गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर पिछले कई वर्षों से लगा है. इसके 11 हजार हाई वोल्टेज का तार ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया जा चुका है. पदाधिकारी द्वारा आश्वासन भी मिलता रहा है. वहीं, समस्या जस-की-तस बरकरार है. मंगलवार को मुखिया हरिवंश रजक की उपस्थिति में ग्रामीण चंद्रभूषण कुशवाहा, सुकेश शर्मा, ज्ञानप्रकाश शर्मा, कमलेश गुप्ता, गिरधारी कुशवाहा, बैरिस्टर रजक, शिवजी गुप्ता, त्रिभुवन गुप्ता, हरिकेवल कुशवाहा, हरखलाल गोड़, बलिराम कानू सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें