बिजली ऑफिस व मुफस्सिल थाने के सामने पार्किंग शुरू
वेंडिंग जोन निर्धारित, 70 लोगों ने कराया है रजिस्ट्रेशन नगर पर्षद ने 10 नगर सुरक्षा बल तैनात किये सीवान : नये वर्ष के दूसरे दिन से नगर में नगर पर्षद की घोषणा को मंगलवार से अमली जामा पहनाया गया. नो पार्किंग जोन व वेंडिंग जोन का आदेश लागू हो गया. सड़कों पर ड्यूटी बजाते नगर […]
वेंडिंग जोन निर्धारित, 70 लोगों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
नगर पर्षद ने 10 नगर सुरक्षा बल तैनात किये
सीवान : नये वर्ष के दूसरे दिन से नगर में नगर पर्षद की घोषणा को मंगलवार से अमली जामा पहनाया गया. नो पार्किंग जोन व वेंडिंग जोन का आदेश लागू हो गया. सड़कों पर ड्यूटी बजाते नगर पर्षद सुरक्षा बल नजर आये. नगर के थाना रोड होते हुए शांतिवट वृक्ष की तरफ तक एक ओर से लोग जाते दिखे. यह रोड वन वे कर दिया गया है. अब नगर पर्षद खुद द्वारा लागू व्यवस्था पर कड़ाई से नजर रख रहा है. साथ ही इसके सुरक्षा बल ट्रैफिक नियंत्रण में भी पुलिस के साथ मिलकर अपने कर्तव्य का बखूबी अंजाम दे रहे हैं. अब शहर में जाम से कुछ निजात मिलती दिख रही है. नगर सुरक्षा बल को नगर उपसभापति बबलू साह व भाजपा नेता धनंजय सिंह आदि ने रवाना किया.
बिजली ऑफिस व मुफस्सिल थाने के सामने पार्किंग शुरू: नगर पर्षद ने पार्किंग के लिए बिजली ऑफिस के सामने, मुफस्सिल थाने के सामने पार्किंग स्थल बनाया है जहां लोग अपना वाहन पार्क दिखे. इसके साथ ही तीन-चार और जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव है.
वेंडिंग जोन निर्धारित, 70 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन: सड़क किनारे ठेला व फुटपाथी दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले लोगों के लिए भी नगर पर्षद ने वेंडिंग जोन बनाया है. इसके तहत 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. जेपी चौक से बबुनिया मोड़ तक ठेला नहीं दिखा. प्रधान डाकघर व जिला पर्षद के सामने बने नये वेंडिंग जोन में ठेला खड़ा कर अपनी रोजी को चलाया.
सड़क िकनारे पार्किंग प्रतिबंधित रही
जेपी चौक से बबुनिया मोड़ को नगर परिषद द्वारा नो पार्किंग जोन लागू हो गया. इस दौरान इन स्थलों पर पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित रही और सड़क किनारे वाहन की पार्किंग, ठेला, रिक्शा खड़े नजर नहीं आये. ऐसा करने पर नगर पर्षद द्वारा दंडित करने का प्रावधान है. इसका असर दिखा. यहां नगर सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी बजाते नजर आये. सड़क पर किसी तरह की पार्किंग नहीं थी. सुरक्षा बल सभी को ऐसा नहीं करने की भी चेतावनी व जानकारी दे रहे थे. वैसे भी यह इलाका ही महाजाम के लिए ज्यादा प्रसिद्ध रहा है लेकिन इस नयी व्यवस्था का असर दिखा.
शांतिवट वृक्ष से बट्टा मोड़ की तरफ आवागमन पर रोक
नये वर्ष के दूसरे दिन से नगर के थाना रोड में वन वे व्यवस्था लागू हो गई. पहले यह एक जनवरी से लागू होनी थी. जिसे एक दिन बढ़ा कर दो जनवरी कर दिया गया था. नगर पर्षद द्वारा शांतिवट वृक्ष से बट्टा मोड़ तक थाना रोड को वन वे घोषित किया है. अब इस रोड में एक तरफ से ही आवा गमन की सुविधा लागू है. नगर परिषद द्वारा तय घोषणा के अनुसार बट्टा मोड़ से थाना रोड होते हुए शांतिवट वृक्ष तक एक तरफ से यातायात चालू रही. शांतिवट वृक्ष से बट्टा मोड़ की तरफ आवागमन पर रोक रहेगी.
क्या कहती हैं सभापति
नगरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद का एक्शन जारी है. नगर में आज से वन वे, नो पार्किंग व वेंडिंग जोन लागू हो गया. साथ ही दो पार्किंग स्थल भी बनाया गया है. थाना रोड के वन वे होने से लोगों को राहत मिली. नगर पर्षद सुरक्षा बल ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अपनी ड्यूटी पर जुट गया.
सिंधु सिंह, नगर सभापति, सीवान.
नगर पर्षद ने तैनात किये 10 नगर सुरक्षा बल
नगर पर्षद द्वारा वेंडिंग जोन नो पार्किंग जोन व वन वे का कड़ाई से पालन के लिए 10 नगर सुरक्षा बल सड़क पर अपनी ड्यूटी बजाते दिखे. अपने ड्रेस व टोपी में डंडे व सीटी के साथ अपनी ड्यूटी बजाते दिखे. इनकी तैनाती जेपी चौक से बबुनिया मोड़ व शांतिवट वृक्ष व डीएवी मोड़ पर रही. नियमों का उल्लंघन करने पर यह सुरक्षाकर्मी फाइन कर सकेंगे. नगर सुरक्षा बल नगर थाना व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षाकर्मी संतोष कुमार सिंह, हरेराम साह, शैलेंद्र कुमार शर्मा, नन्हे यादव, अनूप कुमार तिवारी, दीपक कुमार, नंद किशोर साह व दिनेश कुमार यातायात नियंत्रण में भी सहयोग करते दिखे.