सीवान : अपने हाथी के लिए ट्रैक्टर से ईख लेकर आ रहे बड़हरिया जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस घटना में वे बाल-बाल बच गये. विधायक पुत्र ने नौरंगा गांव के अशोक साह के पुत्र भोला साह, शिवम साह, दिलीप साह के पुत्र संदीप साह व जगदीश साह के पुत्र अशोक साह को आरोपित किया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. विधायक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि अपने गांव इलामदीपुर से रविवार को ट्रैक्टर से हाथी के चारे के लिए ईख लेकर आ रहे थे, तभी राजकीय मध्य विद्यालय नौरंगा के पास पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर हमला कर दिया.
सभी हमलावर हथियार से लैस होकर आये और घेर लिया. हमलावर गाली-गलौज करने लगे. कारण पूछने पर हमलावरों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. बताया कि असामाजिक तत्वों के हमले के बाद किसी तरह अपनी जान बचा कर घर पहुंचे. विधायक के पुत्र पर हमले के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों द्वारा विधायक के पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. घटना की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
राजकीय मध्य विद्यालय, नौरंगा के समीप की है घटना
पहले से घात लगाये हथियार से लैस हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
विधायक पुत्र नौरंगा गांव के चार लोगों पर लगाया हमला करने का आरोप