एक ही रात सात दुकानों में चोरी, लोगों में दहशत

भगवानपुर हाट : भगवानपुर मुख्य बाजार व मीरहाता बाजार में चोरों द्वारा बुधवार की रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटना अंजाम दिया गया. दुकानों से चोरी गये सामान की कीमत लाखों की बतायी जा रही है. दुकानदारों द्वारा थाने में लिखित रूप से इसकी सूचना दी गयी है. भगवानपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 4:09 AM

भगवानपुर हाट : भगवानपुर मुख्य बाजार व मीरहाता बाजार में चोरों द्वारा बुधवार की रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटना अंजाम दिया गया. दुकानों से चोरी गये सामान की कीमत लाखों की बतायी जा रही है. दुकानदारों द्वारा थाने में लिखित रूप से इसकी सूचना दी गयी है. भगवानपुर के बाजार में सबसे अधिक क्षति संजीव कम्युनिकेशन की हुई है. मोबाइल की इस दुकान से चोरों द्वारा विभिन्न कंपनियों के कई मोबाइलों की चोरी कर ली गयी.

चोरों ने दुकान के दरवाजे के कब्जे को उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसी तरह विष्णु किराना दुकान का भी दरवाजा तोड़ चोरों ने गल्ले से आठ हजार नकद तथा पिस्ता बादाम की चोरी कर ली. चोरों ने टिंकू किराना दुकान, गणेश किराना दुकान, सुनील किराना दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं मीरहाता के रामा शंकर प्रसाद की किराना दुकान से तीस हजार रुपये का समान तथा पांच हजार नकद की चोरी हुई है. वहीं के बलिराम साह की दुकान से पचास हजार का समान तथा चार हजार नकद की चोरी हुई है.

सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version