सीवान और बक्सर में दिनदहाड़े अगवा कर किया गया गैंगरेप, बक्सर में पंच ने साथियों संग दिया घटना को अंजाम

सीवान / बक्सर : सीवान केमहाराजगंज में बाजार से साइकिल पर लौट रही किशोरी को बाइक सवार तीन युवकों ने सुनसान जगह देख कर अगवा कर लिया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर गैंगरेप किया. वहीं, बक्सर जिले के नावानगर स्थित सिकरौल के बसवनपुर गांव में शौच के लिए जा रही युवती को अगवा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 8:29 PM

सीवान / बक्सर : सीवान केमहाराजगंज में बाजार से साइकिल पर लौट रही किशोरी को बाइक सवार तीन युवकों ने सुनसान जगह देख कर अगवा कर लिया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर गैंगरेप किया. वहीं, बक्सर जिले के नावानगर स्थित सिकरौल के बसवनपुर गांव में शौच के लिए जा रही युवती को अगवा कर गैंग रेप की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 31 दिसंबर की रात की बतायी जाती है. वहीं, आरोपितों में एक पंच के शामिल होने की बात सामने आयी है.

महाराजगंज में 19 वर्षीया किशोरी को दिनदहाड़े अगवा कर तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बंगरा निवासी जिम्मी कुमार समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. अब मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जायेगा. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

प्राथमिकी के मुताबिक, जीबी नगर के नवतन गांव निवासी किशोरी अपने घर से गुरुवार को महाराजगंज जाने के निकली. रास्ते में उसने तेवथा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये की निकासी कर महाराजगंज बाजार खरीदारी करने गयी. वहां से लौटते समय दिन में करीब 12 बजे लौटने के क्रम में बंगरा हाईस्कूल के आगे सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया. उसके बाद उसे अगवा कर पास के सुनसान जगह पर ले गये. किशोरी की साइकिल को बाइक सवार एक युवक पीछे-पीछे ले आया. सुनसान जगह पर पहुंचने पर पहले जिम्मी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसके दो अन्य साथियों ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद किशोरी जैसे-तैसे साइकिल लेकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. उसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन महाराजगंज थाने पहुंचे. वहां से उसे पुलिस टीम महिला थाने ले गयी. महिला थाने में किशोरी के बयान पर अगवा कर गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया.

प्रभारी थानाध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की रात छापेमारी की गयी, लेकिन नामजद युवक घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. अब मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. आरोपति युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बक्सर में भी युवती को अगवा कर बगीचे में किया गया गैंगरेप

बक्सर जिले के नावानगर स्थित सिकरौल के बसवनपुर गांव में शौच के लिए जा रही युवती को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित पीड़िता को बेहोशी की हालत में युवती को बगीचे में ही छोड़ कर फरार हो गये. युवती को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बोर्ड गठित कर युवती की मेडिकल जांच करायी गयी. वहीं, पुलिस ने फॉरेन्सिक जांच के लिए पीड़िता के कपड़े को जब्त कर लिया है. आरोपितों में एक पंच के शामिल होने की बात सामने आयी है. घटना 31 दिसंबर की रात की बतायी जाती है.

जानकारी के मुताबिक, बसमनपुर गांव की युवती देर शाम शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही विजय पांडेय, श्यामबाबू पांडेय, मंटू पांडेय और मनी पांडेय ने उसे अगवा कर गांव के सुनसान बगीचे में ले गये, जहां उसके साथ आरोपितों ने गैंगरेप किया. घटना को अंजाम दिये जाने के दौरान युवती के बेहोश हो जाने पर उसे उसी हाल में छोड़ कर सभी आरोपित फरार हो गये.

घरवालों को जब घटना की सूचना मिली, तो वे घर की इज्जत बचाने के लिए चुप रहे. वहीं, युवती की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ने लगी. उसके बाद उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इसके बावजूद जब परिजनों की ओर से शिकायत नहीं गयी, तो युवती ने चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.

युवती की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद सिकरौल थानाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. युवती की मेडिकल जांच कराने के बाद 164 का बयान भी कलमबंद कराया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, युवती के कपड़े को भी फोरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटनास्थल का मुआयना के साथ वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश में मामले की जांच की जा रही है. चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं, एक आरोपित श्यामबाबू पांडेय पंच बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version