युवती के साथ गैंगरेप में तीन पर केस

महाराजगंज : स्थानीय बाजार से बाजार घर लौट रही 19 वर्षीया युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. युवती को अकेला देख बाइक सवार तीन युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाने में तीन के खिलाफ गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में महाराजगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 4:17 AM

महाराजगंज : स्थानीय बाजार से बाजार घर लौट रही 19 वर्षीया युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. युवती को अकेला देख बाइक सवार तीन युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाने में तीन के खिलाफ गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आरोपितों में महाराजगंज थाने के बंगरा गांव निवासी जिम्मी कुमार सिंह व दो अज्ञात को नामजद किया है. प्राथमिकी के अनुसार जीबी नगर के नवतन गांव निवासी युवती गुरुवार को अपने घर से महाराजगंज गयी थी. रास्ते में तेवथा स्थित पीएनबी से 500 रुपये की निकासी कर मार्केटिंग करने महाराजगंज बाजार गयी थी. वहां से लौटते समय 12 बजे दिन में उसे बंगरा हाईस्कूल के आगे सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया. फिर उसे अगवा कर बगल के सुनसान स्थान पर ले गये.
युवती की साइकिल पीछे से एक युवक लेकर पहुंचा जहां पहले जिम्मी ने युवती के साथ रेप किया. फिर बारी-बारी से उसके दोनों साथियों ने रेप किया. घटना के बाद युवती अपनी साइकिल से जैसे-तैसे घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद अपने परिजनों के साथ पीड़िता महाराजगंज थाने पहुंची जहां से उसे पुलिस टीम ने महिला थाने भिजवाया. महिला थाने में युवती के बयान पर अगवा कर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही युवकों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की रात छापेमारी की गयी. लेकिन नामजद युवक घर छोड़कर फरार है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. उसका मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान कराया जायेगा. आरोपित युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
महाराजगंज से बाजार कर लौटते समय बंगरा हाईस्कूल के समीप हुई घटना

Next Article

Exit mobile version