आपसी विवाद को ले दो भाइयों में तनाव
सीवान : धनौती ओपी के खगौरा में आपसी विवाद में दो परिवारों के बीच विवाद का नया मामला सामने आया है. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पर घर जलाने, तो दूसरे ने दीवार तोड़कर लूट का आरोप लगाया है. दोनों आरोप लगाने वाले सहोदर भाई हैं. नाजिर मियां ने अपने भाई व अन्य परिवार वालों […]
सीवान : धनौती ओपी के खगौरा में आपसी विवाद में दो परिवारों के बीच विवाद का नया मामला सामने आया है. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पर घर जलाने, तो दूसरे ने दीवार तोड़कर लूट का आरोप लगाया है. दोनों आरोप लगाने वाले सहोदर भाई हैं.
नाजिर मियां ने अपने भाई व अन्य परिवार वालों पर घर जलाने का आरोप लगाया है, तो वहीं उसके भाई शाकिर मियां ने अपने भाई जाकिर मियां पर घर की दीवार तोड़कर लूट का आरोप लगाया है. हालांकि किसी पक्ष ने इसका आवेदन थाने में नहीं दिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस टीम वहां जांच करने पहुंची थी तो किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया. आपसी जमीनी विवाद दोनों पक्षों में चल रहा है. इसको लेकर पहले भी दोनों में विवाद हुआ है.
दोनों ने अपने आरोप की मौखिक जानकारी देते हुए आपस में समझौता और पंचायती की बात कही है. प्राथमिक जांच में एक-दूसरे पर दबाव के लिए आरोप की बात सामने आ रही है. बहरहाल, आवेदन मिलने पर पुलिस जांच और कार्रवाई करेगी.