गांव से दो बच्चों के साथ मां गायब
भाई ने दर्ज करायी अपनी बहन व भांजा-भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट बड़हरिया : थाना क्षेत्र के लौवान गांव से मंगलवार की रात से दो बच्चों के साथ एक मां लापता हो गयी है. इसे लेकर परिजन बेचैन हैं. हालांकि परिजन बुधवार की अहले सुबह से ही लापता मां व उसके दोनों बच्चों को ढूढ़ने […]
भाई ने दर्ज करायी अपनी बहन व भांजा-भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के लौवान गांव से मंगलवार की रात से दो बच्चों के साथ एक मां लापता हो गयी है. इसे लेकर परिजन बेचैन हैं. हालांकि परिजन बुधवार की अहले सुबह से ही लापता मां व उसके दोनों बच्चों को ढूढ़ने में लगे हैं. गुमशुदा महिला के भाई ने 24 घंटे के बाद भी मां व दोनों बच्चों का सुराग नहीं मिलने पर स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट बुधवार को लिखवाया है. विदित हो कि मंगलवार की रात मे गायब महिला लौवान गांव निवासी अनीस खान की पत्नी रब्या खातून है.
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रब्या का विवाद मंगलवार की रात अपनी सास गुड़िया खातून से हुआ था. विवाद के बाद सभी लोग सोने चले गये. उसके बाद रब्या खातून अपने दोनों नाबालिग बच्चों को लेकर अपने ससुराल से गायब हो गयी. बच्चों में लड़की रिफ़ा खातून (5 ) व बेटा आतिफ खान (3 ) शामिल हैं. इस संबंध में रब्या खातून के भाई चुना खान ने बड़हरिया थाने में अपनी बहन, भगिनी व भांजे की गुमशुदगी की रिपोर्ट बुधवार की शाम को लिखवायी है.