profilePicture

चोरों के निशाने पर हैं बैंकिंग संस्थान

पूर्व में भी हो चुका चोरी का प्रयास चोरों को मिल रहा है घने कुहासे का फायदा लगातार हो रहीं घटनाओं के बाद भी बैंक प्रबंधन बना मूकदर्शक सिसवन : सिसवन क्षेत्र के बैंक व एटीएम चोरों के निशाने पर हैं. चोरों द्वारा पिछले हथकंडों को लें तो यह बात अलग है कि प्रयास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 4:45 AM

पूर्व में भी हो चुका चोरी का प्रयास

चोरों को मिल रहा है घने कुहासे का फायदा
लगातार हो रहीं घटनाओं के बाद भी बैंक प्रबंधन बना मूकदर्शक
सिसवन : सिसवन क्षेत्र के बैंक व एटीएम चोरों के निशाने पर हैं. चोरों द्वारा पिछले हथकंडों को लें तो यह बात अलग है कि प्रयास के बावजूद वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बीते सोमवार की रात्रि में सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन बाजार के महाराणा प्रताप चौक पर लगे इंडिकैश बैंक की एटीएम से चोरी के प्रयास की घटना है. चोरों ने गैस कटर से गेट का ताला काट दिया था और अंदर भी घुस गये थे. अभी वह चोरी का प्रयास कर ही रहे थे कि पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को आता देख चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इससे एक बड़ी की चोरी की घटना होते-होते बच गयी.
पूर्व में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हो चुका है चोरी का प्रयास: इंडिकैश बैंक की एटीएम से चोरी के प्रयास की घटना पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है.
पूर्व में चैनपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में भी चोरी का प्रयास हुआ है. बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पिछले वर्ष 27 फरवरी में चोरों ने चोरी का प्रयास किया था. तब यह संयोग यह रहा था कि तीन-तीन दरवाजे व छह ताले काटने के बाद भी चोर 40 लाख रुपये जहां रखे थे वहां तक नहीं पहुंच पाये थे. इस तरह एक बड़ी घटना होने से बच गयी थी.
बैंक प्रबंधन बना हुआ है सुस्त : ठंड का मौसम व घना कुहरे का फायदा चोरों को मिल रहा है. चोर अपना पूरा प्रयास बैंकिंग संस्थान को निशाना बनाने की कर रहे हैं. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है. इधर एक के बाद एक घटनाएं होने के बाद भी बैंक प्रबंधन सुरक्षा बढ़ाने की जगह मूकदर्शक बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version