मशीन सहित 50 हजार की चोरी

सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव के पास स्थित आटा मिल के समीप एक वेल्डिंग दुकान से चोरों ने रात को लोहे का दरवाजा और ग्रिल तोड़ कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 4:45 AM

सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव के पास स्थित आटा मिल के समीप एक वेल्डिंग दुकान से चोरों ने रात को लोहे का दरवाजा और ग्रिल तोड़ कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली. बताया जाता है कि जुड़कन गांव के पास स्थित आटा मिल के समीप साबिर अहमद एक वेल्डिंग दुकान चलाते हैं.

रोज की भांति मंगलवार की शाम भी करीब पांच बजे दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दरवाजा टूटा देख उनके होश उड़ गये. अंदर जाकर देखा, तो सारा सामान गायब मिला. चोरों ने दुकान से दो वेल्डिंग मशीन, हैंड कटर, ग्राइंडर व कई औजार चुरा लिये. दुकान मालिक के अनुसार तकरीबन 50 हजार के सामान की चोरी हुई है. पहले भी चोरों ने एक बार चोरी का प्रयास किया था. उन्होंने पुलिस को नौ बजे फोन किया था.

मामले की तहकीकात करने के बाद पुलिस ने चोरों को जल्द ही पकड़ने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version