कासिम निकला वाहन चोरों का सरगना
दबिश l सीडीआर से मिली जानकारी के आधार पर जांच व छापेमारी में जुटी पुलिस सीवान : गोरेयाकोठी से वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में छापेमारी व कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. इसके आधार पर पुलिस छापेमारी में जुटी है. […]
दबिश l सीडीआर से मिली जानकारी के आधार पर जांच व छापेमारी में जुटी पुलिस
सीवान : गोरेयाकोठी से वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में छापेमारी व कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. इसके आधार पर पुलिस छापेमारी में जुटी है. इस गिरोह का सरगना जामो बाजार थाने के मुसेहरी गांव का अपराधी कासिम मियां है. उस पर हत्या लूट सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. कासिम ने गोपालगंज के सिधवलिया में चिकित्सक वीरेंद्र कुमार की हत्या की थी.
साथ ही बसंतपुर में भी एक हत्या के मामले में आरोपित है. उस पर आर्म्स एक्ट व लूट के आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उसका राइट हैंड उसके गांव का ही राकेश कुमार है. जो इसके साथ आधा दर्जन आपराधिक मामले में शामिल है. इन दोनों ने मिलकर ही दर्जनों बाइक चोरी व लूट की घटना को अंजाम दिया है. ये दोनों अपने गिरोह के साथ मिलकर गाड़ी चोरी कर उसे छपरा, गोपालगंज सहित मोतिहारी, बेतिया में बिक्री करते थे. इसके साथ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों का ग्रुप सक्रिय है
जो मौका पाकर चोरी, लूट सहित रंगदारी के मामलों को भी अंजाम देता रहा है. कासिम व राकेश को गोरेयोकोठी के दुधड़ा से हथियार व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर डुमरी से लक्की, छोटू व धनंजय उर्फ चुन्नू सिंह को गिरफ्तार किया था. इन दोनों के पास से भी चोरी की दो बाइकें बरामद की गयी थीं. इसमें छोटू गोपालगंज के महम्मदपुर का रहने वाला है जो गोपालगंज के महम्मदपुर का रहने वाला है. वह जामो के डुमरी में आॅर्केष्ट्रा चलाता था. यह भी चोरी के वाहन बेचने के धंधे में संलिप्त रहा है.
पुलिस को अपराधियों के पास से दो मोबाइल में लगे चार सिम कार्ड बरामद हुए हैं जिसका सीडीआर निकाल कर पुलिस जांच कर रही है. इसके आधार पर दो दर्जन से अधिक संदिग्ध नंबरों की पहचान कर पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि इससे एक बड़े रैकेट के खुलासे की संभावना है.
अंतरजिला गिरोह के खुलासे से कई और राज खुलने की संभावना
गाड़ी चोरी कर छपरा, गोपालगंज सहित मोतिहारी, बेतिया में करता था बिक्री
गोपालगंज के सिधवलिया में चिकित्सक वीरेंद्र कुमार का हत्यारोपित है कासिम
आर्म्स एक्ट व लूट के आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पुलिस अपराधियों से प्राप्त सुराग व सीडीआर से मिली जानकारी के आधार पर जांच व छापेमारी में जुटी है. इस अंतरजिला गिरोह के खुलासे से कई और राज खुलने की संभावना है.
अमित कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष.