जीरादेई में मानव शृंखला के लिए बनाये गये सात सेक्टर

जीरादेई : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को डीसीएलआर रामबाबू बैठा ने आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला को ले बैठक की. श्री बैठा ने कहा कि दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के रोकथाम के लिए जनजागृति लाने के उद्देश्य से मानव शृंखला का कार्यक्रम किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड में सात सेक्टर बनाये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 4:11 AM

जीरादेई : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को डीसीएलआर रामबाबू बैठा ने आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला को ले बैठक की. श्री बैठा ने कहा कि दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के रोकथाम के लिए जनजागृति लाने के उद्देश्य से मानव शृंखला का कार्यक्रम किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड में सात सेक्टर बनाये गये हैं. प्रत्येक सेक्टर में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी होंगे.

बीडीओ शशि शेखर ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को लोगों में मानव शृंखला के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रखंड कार्यालय से लेकर जामापुर बाजार तक पदयात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि मानव शृंखला में सहयोग करने व प्रचार प्रसार में मदद करें. इस मौके पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र चौधरी, बीसीओ नवल किशोर रजक, जेएसएस अजीत सिंह सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version