25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज नगर पंचायत ओडीएफ घोषित

महाराजगंज : अब महाराजगंज स्थित नगर पंचायत के लोग खुले में शौच करने नहीं जायेंगे. यहां पर नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों के लोगों के घरों में शौचालय बनकर तैयार हो गया है. नगर पंचायत क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. यहां के लोगों को खुले में शौच से मुक्त कराने के […]

महाराजगंज : अब महाराजगंज स्थित नगर पंचायत के लोग खुले में शौच करने नहीं जायेंगे. यहां पर नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों के लोगों के घरों में शौचालय बनकर तैयार हो गया है. नगर पंचायत क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. यहां के लोगों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए 1807 शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया है. इसको लेकर समय-समय पर लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ था ताकि हर कोई अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा सके. सभी घरों में शौचालय के निर्माण से लोगों में बहुत खुशी महसूस हो रही है.

वार्ड के लोगों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक होने की अब जरूरत है ताकि यहां के लोग खुले में शौच नहीं जा सकें. लोगों का कहना है कि स्वच्छ और सुंदर वार्ड व नगर पंचायत होने से बीमारी नहीं फैलेगी. शौचालय निर्माण से घर की बेटी-बहू को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा. बता दे कि नगर निकाय के तीन क्षेत्रों में यह पहला इलाका होगा, जो खुले में शौच मुक्त घोषित होने जा रहा है. इसकी सूचना जैसे ही नगर पंचायत के लोगों को मिली तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं, छह स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की योजना नगर पंचायत ने रखी है. इसमें से एक शौचालय बनाने की प्रक्रिया चल रही है जो निर्माण की प्रगति पर है.
वार्ड सात में सबसे अधिक तो वार्ड पांच में सबसे कम बने हैं शौचालय : नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कार्य तेज गति से की गयी है. इसके तहत 1807 शौचालय का निर्माण कराया गया है. वहीं एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी तेज गति से हो रहा है. इसमें वार्ड सात में सबसे अधिक तो पांच में सबसे कम शौचालय का निर्माण कराया गया है. इसमें वार्ड एक में 120, दो में 68, तीन में 85, चार में 63, पांच में 59, छह में 90, सात में 248, आठ में 164, नौ में 106, 10 में 226, ग्यारह में 135, बारह में 94, तेरह में 117 और चौदह में 222 शौचालयों का निर्माण हुआ है. वहीं कुछ लोगों ने बेहतर भी शौचालय का
निर्माण कराया ़
क्या कहते हैं लोग
पहले शौचालय का मैला ढोकर बाहर फेंका जाता था, शहर में शौचालय का निर्माण भरपूर होने से मैला बाहर फेंकने से मुक्ति मिल गयी है. अब हम लोग नगर पंचायत में स्वीपर का काम करते हैं.
विश्वकर्मा बांसफोर
शहर में शौचालय बन जाने से महाराजगंज बदला-बदला सा लग रहा है, अब सड़कों पर शौच की गंदगी नहीं हो रही है. झाड़ू लगा कर कचरा उठा लेने से शहर साफ-सुथरा दिख रहा है.
रानी देवी
अब शहर के लोग खुले में शौच नहीं कर रहे हैं, जिसने इच्छा जतायी सरकार ने उसके लिए शौचालय बनवाया. शहर की स्थिति पहले से बेहतर हुई है.
अब्दुल सम्मत
गरीब परिवार की महिलाओं के लिए तो शौचालय का निर्माण वरदान साबित हुआ है. अब महिलाओं को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. वास्तव में सरकार का प्रयास सफल हो रहा है.
सलमा खातून
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पंचायत क्षेत्र में जितने लोगों को शौचालय निर्माण की जरूरत थी, निर्माण कराया गया है. पूरा नगर पंचायत ओडीएफ घोषित हो गया है. वार्ड की साफ-सफाई से ले समुचित पेयजल उपलब्ध कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.
बसंत कुमार, ईओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें